स्थानीय लोगों ने बताया कि सहारनपुर-दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति से आ रही रोडवेड बस और एक ब्रेजा कार में टक्कर हो गई. टक्कर लगने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बस सड़क के किनारे खाड़ी में जा घुसी.
दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस में सवार लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतक की पहचान विपिन सिंह निवासी लक्ष्मीपुर बनिया रामनगर जिला नैनीताल, उत्तराखंड के रूप में हुई.
इसे पढ़ें- CM Yogi ने महिला का यौन शोषण करने वाले CO नवनीत नायक को किया बर्खास्त