सहारनपुर: केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और ट्राय साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल होने रविवार को सहारनपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से भी खास बातचीत की. उन्होंने मायावती पर हमला बोलते हुए बीएसपी पार्टी पर कब्जा करने का आरोप भी लगाया. अठावले ने ''हम दो हमारे एक'' कानून बनाकर जनसंख्या नियंत्रण की बात भी कही.
हैदराबाद गैंगरेप पर मंत्री अठावले ने कहा-
- हैदराबाद की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली.
- ऐसी घटनाएं बहुत ही निंदनीय हैं
- ऐसी घटनाओं को लेकर मोदी सरकार गंभीर है.
- दोषियों के खिलाफ और भी सख्त कानून बनाने की कोशिश की जा रही है.