सहारनपुर: जनपद में लॉकडाउन के बीच घर के लिए निकले मजदूर यमुना नदी को पार कर यूपी में आ रहे हैं. हरियाणा और यूपी बॉर्डर पर पुलिस तैनात है. ऐसे में पुलिस से बचने के लिए मजदूर अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे. मजदूर जान जाेखिम में डालकर यमुना नदी के सहारे बॉर्डर पार कर रहे हैं. यमुना के किनारे हरियाणा और यूपी पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है. मजदूरों काे जान जाेखिम में डालकर यमुना पार करने से मना किया जा रहा है.
हरियाणा के बॉर्डर से यमुना नदी को पार कर मजदूर यूपी में आ रहे हैं, जबकि हरियाणा और यूपी बॉर्डर पर पुलिस तैनात है. इन मजदूरों के साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस प्रशासन को जब पता चला कि काफी संख्या में मजदूर यमुना पार कर यूपी में घुस आए हैं, तो यमुना के किनारे हरियाणा और यूपी पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है. मजदूरों को यमुना पार करने से भी मना किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी मजदूर मान नहीं रहे हैं. पुलिस की नजरों से बचकर यमुना नदी को पार कर रहे हैं. ऐसे में कोई भी बड़ी दुर्घटना यूपी और हरियाणा बॉर्डर पर मजदूरों के साथ घट सकती है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी का कहना है कि हरियाणा राज्य की ओर से बड़े पैमाने पर मजदूर यमुना नदी पार कर उत्तर प्रदेश की सीमा में घुस रहे हैं. हालांकि यूपी पुलिस बॉर्डर पर तैनात खड़ी है, लेकिन फिर भी ये लोग इधर-उधर यमुना के रास्ते से नदी को पार कर यूपी में आ रहे हैं.