सहारनपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. अब लोगों को 3 मई तक घरों में रहने के साथ स्वास्थ्य विभाग की एडवाजरी फॉलो करने की अपील की जा रही है. वहीं देवबंद में एक वकील ने कोरोना से जंग लड़ने के लिए देशी सैनिटाइजर मशीन तैयार की है. खास बात ये है कि यह मशीन सीमित संसाधनों से तैयार कर समाज को समर्पित की गई है.
बता दें कि कोरोना वायरस की फैलती कड़ी तोड़ने के लिए जहां सरकार ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के निर्देश दिए है. वहीं हर कोई अपनी हैसियत के मुताबिक इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहा है. इसके चलते कस्बा देवबंद के मोहल्ला मित्रसैन चौक निवासी एडवोकेट रितेश बंसल ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर सैनिटाइजर मशीन तैयार की है.
रितेश बंसल का कहना है कि सीमित संसाधन होने के कारण मशीन को बनाने में दिक्कत जरूर हुई, लेकिन मशीन तैयार कर समाज को समर्पित कर दिया है. पूरे देश में लॉकडाउन है. देवबंद में कई कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने बाद कुछ जगहों को हॉट स्पॉट बनाया गया है. इन सब के चलते सभी लोग घरों पर ही रह रहे हैं. रितेश बंसल के मुताबिक यह मशीन एक मिनट में 10 लोगों को सैनिटाइज कर देती है.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर में 24 घंटे में मिले 24 कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
एडवोकेट ने बताया कि मशीन तैयार करने के बाद इसे संचालित करने के लिए उन्हें केमिकल और मेडिकल सम्बंधित चीजों की जरुरत पड़ी. जिसे सीएमओ सहारनपुर ने उपलब्ध कराई है.