सहारनपुरः जिले में इन दिनों तेल का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. तेल माफिया न सिर्फ पेट्रोल पंप पर तेल मिलावट कर रहे बल्कि केरोसिन तेल की कालाबाजारी भी कर रहे हैं. ताजा मामला जिले के थाना बेहट इलाके का है, जहां जिला प्रशासन की टीम ने छापा मारी कर केरोसिन की काला बाजारी का भंडाफोड़ किया. टीम ने मिट्टी के तेल से भरे 6 ड्रम बरामद किए. वहीं तेल माफिया टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा.
केरोसिन की काला बाजारी का भंडाफोड़
- मामला जिले के थाना बेहट इलाके का है.
- पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला महाजनान में काला बाजारी के लिए केरोसिन तेल आया हुआ है.
- साथ ही इस तेल को पेट्रोल पम्पों पर सप्लाई करने की तैयारी चल रही है.
- सूचना मिलते ही पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम ने छापा मारकर ड्रमों से भरी गाड़ी पकड़ ली.
- इस गाड़ी में मिट्टी तेल से भरे हुए 6 ड्रम बरामद किए गए.
- वहीं तेल माफिया टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: मिलावटी खाद्य पदार्थ को लेकर जागरूक करेगी खाद्य सुरक्षा वैन
केरोसिन से भरी गाड़ी पकड़ी गई. इस गाड़ी में मिट्टी तेल से भरे 6 ड्रम बरामद किए गए हैं. गाड़ी मालिक और तेल माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. उच्च अधिकारियों की अनुमति मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.
-देवेंद्र कुमार, एसडीएम