सहारनपुर: मामला जिले के देवबन्द कोतवाली के निकटवर्ती गांव का है. जहां एक व्यक्ति ने दहेज की मांग को लेकर पहले तो अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और फिर बाद में उसे घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद महिला ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.
क्या है पूरा मामला-
- मोनिका नाम की महिला पीर माज़रा गांव की रहने वाली है.
- मोनिका की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व तल्हेड़ी खुर्द निवासी रजनीश उर्फ काला के साथ हुई थी.
- शादी के बाद से ही उसका पति शराब के नशे में उससे मारपीट करता आ रहा है.
- सोमवार को उसके पति ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया.
- पीड़िता ने 100 नम्बर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी .
- मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान के दवाब में आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की.
- मायके आकर आज पीड़िता ने सीओ ऑफिस पहुंच पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है.
मेरा नाम मोनिका है. मैं पीर माज़रा गांव की रहने वाली हूं. मेरे पति का नाम रजनीश उर्फ काला है. मुझसे दहेज मांग रहे हैं और इसी वजह से मेरे साथ मेरे पति और सास ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है. मैंने पुलिस को भी सूचना दी परन्तु मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान के दवाब के कारण मेरे पति पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
-मोनिका, पीड़ित महिला