सहारनपुर: सहारनपुर में रविवार को उप जिलाधिकारी ने घरेलू महिला क्रिकेट मैच का फीता काटकर शुभारंभ किया. केल्विन क्रिकेट एकेडमी की ओर से घरेलू महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है. थाना नकुड़ के नया गांव रोड स्थित केल्विन क्रिकेट एकेडमी में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
बरेली टीम A ने जीता मैच
उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता से महिलाओं में छुपी प्रतिभा को निखारने में बड़ी मदद मिलेगी. यह क्षेत्र में पहली पहल हुई है, जो सराहनीय है. इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बल्ले से शॉट लगाकर दोनों टीमों का उत्साहवर्धन भी किया. नगर के केल्विन क्रिकेट एकेडमी में प्रथम घरेलू महिला क्रिकेट मैच का शुभारंभ में बरेली से आयी दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मैच हुआ. बरेली A टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया.
बल्लेबाजी करने उतरी बरेली B टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 151 रनों का लक्ष्य बरेली A टीम के समक्ष रखा. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरेली A टीम ने बरेली B टीम के बॉलिंग की जमकर खबर ली. बरेली A टीम ने मात्र 17.3 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.
बेहतरीन बॉलिंग करते हुए तान्या ने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. वहीं प्रिया को बेहतरीन बैटिंग की बदौलत मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. वहीं समापन समारोह पर पहुंचे अतिथियों ने विजेता व उपविजेता सहित सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया.