सहारनपुर: जिले में गश्त के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश और एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने मौके से बदमाशों के पास से एक मस्कट, जिंदा कारतूस, बाइक और कुलहाड़ी बरामद की है. एसएसपी के निर्देशन पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना चिलकाना पुलिस रात के समय गश्त कर रही थी.
गश्त के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को संदिग्ध देखते हुए उनका पीछा किया, जिसके बाद दोनों बदमाश गन्ने के खेत मे घुस गए. खेत में बदमाशों ने कटान के लिए एक बछड़े (गाय का बच्चा) को बांधा हुआ था. पुलिस ने बदमाशों को घेरा तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाब में पुलिस ने गोली चलाई तो एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा.
मुठभेड़ में सिपाही को लगी गोली
मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. फरार बदमाश की तलाश में पुलिस द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि थाना चिलकाना की पुलिस रात के समय गश्त पर निकला थी.
गश्त के दौरान दो व्यक्तियों का पीछा किया गया तो दोनों युवक एक बाग में घुस गए. बदमाशों ने अपने आप को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश रिजवान पुत्र अख्तर गोली लगने से घायल हो गया.
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
वहीं पुलिस का एक सिपाही अरुण कुमार भी गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश का एक दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. घायल बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल सहारनपुर में भर्ती कराया गया है. पुलिस को बदमाशों के पास से एक बाइक, एक मस्कट, जिंदा कारतूस, कुल्हाड़ी आदि सामान बरामद हुए हैं.