सहारनपुर: अष्टमी के अवसर पर नगर के माता अन्नपूर्णा मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. सभी श्रद्धालुओं ने माता को भोग लगाया और अपने व्रत का उद्यापन किया. पिछले 21 दिनों से श्रद्धालु व्रत रख रहे थे.
- अष्टमी के अवसर माता अन्नपूर्णा मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी.
- अष्टमी का व्रत कार्तिक मास की पूर्णिमा से अगहन की चौदस पर 29 दिन का होता है.
- 29 दिनों में से कोई भी 21 दिन का व्रत करके माता अन्नपूर्णा को प्रसन्न किया जा सकता है.
- माता अन्नपूर्णा को भोग लगाकर अपनी-अपनी मन्नतें मांगी जाती हैं.
- देवबंद नगर के देवीकुंड स्थित माता अन्नपूर्णा मन्दिर पर श्रद्धालुओं ने अपने व्रतों का उद्यापन किया.
- इस अवसर पर मन्दिर परिसर महिला श्रद्धालुओं से भरा रहा.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: झटपट कनेक्शन योजना के तहत दिए जाएंगे बिजली कनेक्शन
माता अन्नपूर्णा की रहेगी सदा अन्न पर कृपा
- कार्तिक मास का व्रत पूर्णिमा से अगहन की चौदस तक 29 दिन के होते है.
- कार्तिक मास का यह अवसर केवल साल में एक बार ही आता है.
- कार्तिक मास के व्रत को करने वालो को कभी भी भूखा सोना नहीं पड़ता, माता अन्नपूर्णा उन पर सदा अन्न की कृपा बनाये रखती है.
- सृष्टि रचने के बाद मनुष्य को खाने के लिए भगवान भोले शंकर ने माता अन्नपूर्णा से अन्न की भिक्षा मांगी थी.
- माता ने भगवान को चावल का दान दिया था तब से ही सृष्टि के लोगों को अन्न खाने को मिला.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: 6 दिसंबर को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, DM बोले अफवाहों पर न दें ध्यान