सहारनपुर : श्री त्रिपुर मां बाला सुन्दरी देवी मेला प्रारम्भ हो गया है. वहीं मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बन रही है. माता के जयकारों के साथ श्रद्धालु भवन में प्रवेश कर रहे हैं.
पश्चिमी यूपी के ऐतिहासिक श्री त्रिपुर मां बाला सुन्दरी देवी मेला का शुभारंभ हो गया है. अब तक लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर लिए हैं. प्रतिवर्ष इस मेले का आयोजन होता है और इस मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु आए हुए हैं. भवन से एक किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लाइन लगी है. सभी श्रद्धालु माता के दरबार में प्रसाद चढ़ाकर अपनी-अपनी मन्नतें मांग रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से इस शक्तिपीठ पर आता हैं उसकी सभी मनौती पूर्ण होती है. इस मेले में यूपी के अलावा हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
यह मेला 21 दिन तक चलता है. माता के दर्शन के बाद सभी श्रद्धालु ध्यानु भगत पर भी प्रसाद चढ़ाते हैं. ध्यानु भगत माता का बहुत बड़ा भक्त हुआ करता था, उसने माता को प्रसन्न करने के लिए अपना शीश काटकर मां को अर्पण कर दिया था. इससे प्रसन्न होकर माता ने ध्यानु भगत का शीश पुनः जोड़ दिया और ध्यानु भगत से कहा कि तुम सदा मेरी आंखों के सामने रहोगे और सदा-सदा के लिए मेरे साथ ही पूजे जाओगे. तबसे ध्यानु भगत की प्रतिमा मां के भवन के सामने स्थापित है. सभी श्रद्धालु माता के दर्शन के बाद ध्यानु भगत के दर्शन करना नहीं भूलते हैं. माता बाला सुन्दरी के अलावा माता काली, माता शाकुम्भरी, माता अन्नपूर्णा का मंदिर भी यहीं स्थापित हैं. मेले में आए सभी श्रद्धालु यहां माथा टेक कर अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं.