सहारनपुर: देवबंदी उलेमा ने साक्षी महाराज के देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने वाले बयान को मजाक बताया. उन्होंने कहा कि साक्षी महाराज के बयान जब आते हैं तो मैं हंसता हूं और आज भी उनके बयान पर मुझे हंसी आई. फिलहाल सरकार को जनसंख्या नियंत्रण पर नहीं बल्कि देश की तरक्की के बारे में सोचना चाहिए.
जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने का दिया था सुझाव
अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने सोमवार को कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामला सुलझा दिया है. पिछले 70 साल से कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही थी. सरकार का अब अगला टारगेट जनसंख्या नियंत्रण कानून होना चाहिए, यानी 'हम दो-हमारे दो'.
'साक्षी महाराज के बयान पढ़कर मैं हंसता हूं'
देवबंदी उलेमा कारी इश्हाक गौरा ने साक्षी महाराज के बयान पर कहा है कि साक्षी महाराज के बयान जब भी आते हैं मैं हंसता हूं और आज भी उनका बयानों पर मुझे हंसी आई.
'सुर्खियों में रहने के लिए देते हैं ऐसे बयान'
उन्होंने आगे कहा कि साक्षी महाराज सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के बेतुके बयान देते हैं. मैं समझता हूं कि जो हमारी जनसंख्या बढ़ रही है उस पर किसी तरह का कोई कानून लाने की जरूरत नहीं है. जरूरत है तो देश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की. सरकार को जनसंख्या नियंत्रण पर नहीं बल्कि देश के विकास पर ध्यान देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- सभी धर्म के लोग जनसंख्या नियंत्रण पर सरकार से कानून बनाने की करें अपील : साक्षी महाराज