ETV Bharat / state

मुस्लिम महिलाओं ने की श्रीराम की आरती, भड़के उलेमा ने जताया विरोध

वाराणसी में रामनवमी के मौके पर मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम को दीपक जलाकर आरती की. इस पर सहारनपुर में देवबंदी मौलाना ने विरोध जताते हुए कहा है कि यह इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश है और जिसने भी इस काम को अंजाम दिया है, उसे मालूम होना चाहिए की यह एक गैर इस्लामिक काम है.

मुस्लिम महिलाओं ने की श्रीराम की आरती, भड़के उलेमा
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 4:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर : वाराणसी में रामनवमी के मौके पर मुस्लिम महिलाओं ने दीपक के साथ भगवान श्रीराम की आरती करने पर उलेमा ने महिलाओं को इस्लाम से खारिज होना करार दिया है. वहीं देवबंदी उलेमा का कहना है कि कोई भी पुरुष या महिला जिस मजहब की चीजों को अख्तियार करेगा वो खुद-ब-खुद उसी धर्म में परिवर्तित हो जाएगा.

मुस्लिम महिलाओं ने की श्रीराम की आरती, भड़के उलेमा

उलेमा ने कहा कि वाराणसी में कुछ बुर्कानशीं महिलाओं ने श्रीराम की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी. अगर वे महिलाएं मुस्लिम हैं, तो उन्होंने गैर इस्लामिक काम को अपनाया है. देवबन्दी आलीम मौलाना कारी मुस्तफा देहलवी ने कहा कि ऐसी खबरें सामने आ रही है कि रामनवमी के मौके पर मुस्लिम औरतों ने राम जी की आरती उतारी है और उसमें भाग लिया है. यह मुसलमानों को बदनाम करने की कोशिश है, इस तरह की फर्जी मुस्लिम औरतों को लाकर और किराए के बुर्के पहनाकर या किसी को चंद पैसे देकर के उनको बुलाया जाता है और इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश की जाती है.

सहारनपुर : वाराणसी में रामनवमी के मौके पर मुस्लिम महिलाओं ने दीपक के साथ भगवान श्रीराम की आरती करने पर उलेमा ने महिलाओं को इस्लाम से खारिज होना करार दिया है. वहीं देवबंदी उलेमा का कहना है कि कोई भी पुरुष या महिला जिस मजहब की चीजों को अख्तियार करेगा वो खुद-ब-खुद उसी धर्म में परिवर्तित हो जाएगा.

मुस्लिम महिलाओं ने की श्रीराम की आरती, भड़के उलेमा

उलेमा ने कहा कि वाराणसी में कुछ बुर्कानशीं महिलाओं ने श्रीराम की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी. अगर वे महिलाएं मुस्लिम हैं, तो उन्होंने गैर इस्लामिक काम को अपनाया है. देवबन्दी आलीम मौलाना कारी मुस्तफा देहलवी ने कहा कि ऐसी खबरें सामने आ रही है कि रामनवमी के मौके पर मुस्लिम औरतों ने राम जी की आरती उतारी है और उसमें भाग लिया है. यह मुसलमानों को बदनाम करने की कोशिश है, इस तरह की फर्जी मुस्लिम औरतों को लाकर और किराए के बुर्के पहनाकर या किसी को चंद पैसे देकर के उनको बुलाया जाता है और इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश की जाती है.

Intro:सहारनपुर : वाराणसी में रामनवमी के मौके पर मुस्लिम महिलाओ के दीपक के साथ भगवान श्रीराम की आरती करने पर उलेमा ने महिलाओं को इस्लाम से खारिज होना करार दिया है। देवबंदी उलेमाओ का कहना है कि कोई भी पुरुष या महिला जिस मजहब की चीजों को इख्तियार करेगा वो खुद-ब-खुद उसी धर्म में परिवर्तित हो जाएगा। उलेमाओं ने कहा कि वाराणसी में कुछ बुर्कानशीं महिलाओं ने श्रीराम की पूजा अर्चना की उनकी आरती उतारी। अगर वो महिलाएं मुस्लिम हैं तो उन्होंने गैर इस्लामिक कार्य को अपनाया है। कहा कि शरीयत में साफ कहा गया है कि कोई भी शख्स पुरुष या महिला जिस मजहब की चीजों को इख्तियार करेगा वो खुद-ब-खुद उसी धर्म में कंवर्ट (परिवर्तित) हो जाएगा।


Body:VO 1 - देवबन्दी आलीम मौलाना कारी मुस्तफा देहलवी ने कहा की ऐसी खबरें सामने आ रही है कि रामनवमी के मौके पर मुस्लिम औरतों ने राम जी की आरती उतारी है। उस में भाग लिया है यह बिल्कुल प्रोपेगंडा है और मुसलमानों को बदनाम करने की  कोशिश की जा रही है। इस तरह की फर्जी मुस्लिम औरतों को लाकर के किराए के बुर्के पहना कर या किसी को चंद पैसे देकर के उनको बुलाया जाता है। जिससे मजहब इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। हम उन लोगों को बता देना चाहते हैं कि मजहब इस्लाम के मानने वाले यह हरकत कर ही नहीं सकते क्योंकि इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता है। इस्लाम तो इस्लाम है और सच्चा मजहब है और अल्लाह एक है। कलमा को पढ़ने वाला कभी ऐसी हरकत कर ही नहीं सकता कि वह अल्लाह की जात में किसी जो लोग ऐसी हरकतें कर रहे हैं इमाम से खारिज है और इस्लाम में ऐसे लोगों की कोई जगह बाकी नहीं है ऐसे लोगों को अपने ईमान की खबर चाहिए और जो लोग मजहब इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों की इस्लाम बदनाम करने से इस्लाम बदनाम नहीं होगा बल्कि इस्लाम को और ज्यादा तरक्की मिलेगी। जो लोग इस तरह की खबरों को साया कर रहे हैं उनको भी ध्यान रखना चाहिए कि वह मजहब इस्लाम को बदनाम ना करें और इस्लाम के मानने वाले दिलों को ठेस ना पहुंचाएं।

बाइट - मौलाना कारी मुस्तफा देहलवी ( देवबंदी उलेमा )



Conclusion:रोशन लाल सैनी
सहारनपुर
9121293042
9759945153
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.