ETV Bharat / state

सहारनपुर : दो दिन से लापता पशु चिकित्सक का शव बरामद, लगा हत्या का आरोप

बेहट इलाके से दो दिन से गायब निजी पशु चिकित्सक का शव नदी के किनारे से बरामद किया गया. कई घंटों तक जब सौरभ घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी उर्मिला ने उनके साथी और अन्य ग्रामीणों को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसपी देहात अतुल शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे

etv bharat
पशु चिकित्सक का फाइल फोटो
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 9:48 PM IST

सहारनपुर : जनपद में 24 घंटे में हत्या की दूसरी वारदात से हड़कंप मच गया. बुधवार की सुबह बड़गांव इलाके में जिला बदर आसिफ की रंजिश के कारण चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी तो वहीं, बेहट इलाके से दो दिन से गायब निजी पशु चिकित्सक की भी हत्या से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया.

मूल रुप से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले सियाराम उर्फ सौरभ बेहट इलाके के सढोंली में BAIF नाम की संस्था में पशु चिकित्सक का काम कर रहे थे. 31 जनवरी यानी सोमवार की रात डॉ. सियाराम उर्फ सौरभ अपनी बाइक पर घर से अचानक कही निकले थे. कई घंटों तक जब सौरभ घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी उर्मिला ने उनके साथी और अन्य ग्रामीणों को सूचना दी. घंटों तक सियाराम उर्फ सौरभ को लोगों ने ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला तो इसके बाद सौरभ की पत्नी ने बेहट पुलिस को सौरभ के गायब होने की सूचना दी.

पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए डॉ. सियाराम उर्फ सौरभ की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. 2 दिनों से पुलिस लगातार सौरभ की तलाश कर रही थी. सौरव को तलाशने के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली गयी. मगर बुधवार सुबह सौरव का शव बेहट इलाके की एक नदी के किनारे से बरामद किया. पास में ही सौरभ की बाइक भी पड़ी थी.

अतुल शर्मा, एसपी देहात

इसे भी पढ़ेंः आगरा में महिला दंत चिकित्‍सक की गला रेतकर हत्‍या, बच्चों पर भी हमला

सौरभ के हाथ-पैर बांधे हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात अतुल शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. इसके बाद डॉ. सौरभ के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, डॉ. सौरभ के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने बेहट कोतवाली पहुंचकर हंगामा और नारेबाजी की. बजरंगदल के लोगों का कहना है कि सौरभ की हत्या फिरोज नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ की है. हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. डॉ. सौरभ की बहन ने बताया कि फिरोज के साथ उसका कमेटी के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था और इसी के चलते फिरोज ने ही उसके भाई की हत्या की है.

वहीं, एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि सौरभ के परिजन कमेटी के लेन- देन की बात बता रहे हैं. इस मामले में पुलिस परिजनों की दी हुई तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए जांच कर रही है. साथ ही आरोपी फिरोज और उसके साथियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर : जनपद में 24 घंटे में हत्या की दूसरी वारदात से हड़कंप मच गया. बुधवार की सुबह बड़गांव इलाके में जिला बदर आसिफ की रंजिश के कारण चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी तो वहीं, बेहट इलाके से दो दिन से गायब निजी पशु चिकित्सक की भी हत्या से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया.

मूल रुप से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले सियाराम उर्फ सौरभ बेहट इलाके के सढोंली में BAIF नाम की संस्था में पशु चिकित्सक का काम कर रहे थे. 31 जनवरी यानी सोमवार की रात डॉ. सियाराम उर्फ सौरभ अपनी बाइक पर घर से अचानक कही निकले थे. कई घंटों तक जब सौरभ घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी उर्मिला ने उनके साथी और अन्य ग्रामीणों को सूचना दी. घंटों तक सियाराम उर्फ सौरभ को लोगों ने ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला तो इसके बाद सौरभ की पत्नी ने बेहट पुलिस को सौरभ के गायब होने की सूचना दी.

पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए डॉ. सियाराम उर्फ सौरभ की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. 2 दिनों से पुलिस लगातार सौरभ की तलाश कर रही थी. सौरव को तलाशने के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली गयी. मगर बुधवार सुबह सौरव का शव बेहट इलाके की एक नदी के किनारे से बरामद किया. पास में ही सौरभ की बाइक भी पड़ी थी.

अतुल शर्मा, एसपी देहात

इसे भी पढ़ेंः आगरा में महिला दंत चिकित्‍सक की गला रेतकर हत्‍या, बच्चों पर भी हमला

सौरभ के हाथ-पैर बांधे हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात अतुल शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. इसके बाद डॉ. सौरभ के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, डॉ. सौरभ के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने बेहट कोतवाली पहुंचकर हंगामा और नारेबाजी की. बजरंगदल के लोगों का कहना है कि सौरभ की हत्या फिरोज नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ की है. हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. डॉ. सौरभ की बहन ने बताया कि फिरोज के साथ उसका कमेटी के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था और इसी के चलते फिरोज ने ही उसके भाई की हत्या की है.

वहीं, एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि सौरभ के परिजन कमेटी के लेन- देन की बात बता रहे हैं. इस मामले में पुलिस परिजनों की दी हुई तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए जांच कर रही है. साथ ही आरोपी फिरोज और उसके साथियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.