सहारनपुर: कोरोना वायरस ने जहां पूरी दुनिया में अपना आतंक मचा रखा है. वहीं भारत में भी यह तीसरे स्टेज पर पहुंच गया है. इसके चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से आज के दिन जनता कर्फ्यू की अपील की थी. इसी क्रम में विश्व की सबसे बड़ी इस्लामिक यूनिवर्सिटी दारुल उलूम देवबंद ने भी इस अपील का पालन करते हुए अपना मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया है.
इसके साथ ही गेस्ट हाउस का द्वार भी बंद कर दिया गया है, जिससे दारुल उलूम के आसपास व दारुल उलूम के चौक पर सन्नाटा पसर गया है. आपको बता दें कि दारुल उलूम देवबंद के आसपास दिन और रात दोनों समय में भारी संख्या में तलबाओं की भीड़ रहती है और यह चौक रात में भी जगमग रहता है. पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू की अपील के बाद यहां भी सन्नाटा पसरा हुआ है, जिससे जनता कर्फ्यू का असर साफ देखा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू: राजधानी में पसरा सन्नाटा, नगर निगम ने शुरू किया सेनेटाइजेशन