सहारनपुर: जिले में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई. साथ ही एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश के पास से बिना नम्बर प्लेट की बाइक, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया. मुठभेड़ में घायल हुए पुलिसकर्मी और बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मुठभेड़ में गिरफ्तार 15 हजार का इनामी बदमाश
- मामला गंगोह थाना क्षेत्र गांव के बाढ़ी माजरा के नकुड़ रोड का है.
- मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पकड़ लिया.
- देर रात गंगोह पुलिस रोजाना की तरह गांव बाढ़ी माजरा नकुड़ रोड पर चेकिंग कर रही थी.
- सामने से बाइक पर बदमाश आता दिखाई दिया, जिसको पुलिस ने रोकने का इशारा किया.
- बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने बदमाश कल्लू को घायल कर दिया.
- पुलिस ने बदमाश के पास से बिना नंबर प्लेट की बाइक, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया.
- इस मुठभेड़ में पुलिसकर्मी अजय राठी को भी गोली लग गई.
- घायल बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 गिरफ्तार
रोजाना की तरह पुलिस द्वारा रूटीन चेकिंग की जा रही थी, जिसमें पुलिस को सामने से बाइक पर सवार बदमाश आता दिखाई दिया. पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बदमाश भागने लगा और एक बाग में जाकर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. बदमाश की गोली लगने से एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ. बदमाश की पहचान कल्लू के रूप में हुई है जो कि 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश है.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी