सहारनपुर : देवबंद के गांव जड़ौदा जट में भीम आर्मी के कार्यकर्ता को रविवार को बाइक सवार तीन युवकों ने गोली मार दी. गोली कार्यकर्ता के पैर में लगी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात के दौरान वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. कार्यकर्ता को सरकारी अस्पताल ले जाया गया. यहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमले की जानकारी पर काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
पैर में लगी है गोली : एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना देवबंद इलाके के गांव जड़ौदा जट निवासी राहुल भीम आर्मी का कार्यकर्ता है. वह गांव में ही जनसेवा केंद्र चलाता है. आरोप है कि रविवार की शाम करीब 4:15 बजे राहुल अपनी दुकान में बैठकर काम कर रहा था. इसी दौरान तीन युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे. उन्होंने बिना कुछ पूछे ही राहुल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली राहुल के पैर में लगी. इससे वह वहीं गिर गया. दिनदहाड़े गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई. गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गए.
मौके पर पहुंची फोर्स : आनन फानन परिजन घायल राहुल को लेकर थाना देवबंद पहुंचे. पुलिस ने घायल राहुल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात सागर जैन फॉरेंसिक टीम और फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए हैं. घटना के पीछे की वजह पहले से चली आ रही रंजिश बताई जा रही है. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना देवबंद में आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा.
पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में आक्रोश : भीम आर्मी कार्यकर्ता पर हुए हमले के बाद भीम आर्मी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. भीम आर्मी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का जिला अस्पताल में जमावड़ा लगा हुआ है. बसपा जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद और जिला प्रभारी जग रोशन भी जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा इस सरकार में दलितों पर हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. दलित वंचितों की आवाज को दबाया जा रहा है. उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार करे.
यह भी पढ़ें : देवबंद में भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर हमला, एक गोली छूकर निकली