सहारनपुर: जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. कहीं पौधारोपण किया गया तो कहीं बीजेपी की ओर से गोष्ठीयां आयोजित की गईं. इसी कड़ी में सहारनपुर में भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर जमकर हमला बोला.
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी सरकार की उपलब्धि गिनाईं. वहीं, सपा प्रमुख पर निशाना सधाते हुए कहा कि अखिलेश यादव के बारे में ज्यादा बात करने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि समाजवादी पार्टी कोई दल नहीं है, बल्कि जातिवादी ऑर्गेनाइजेशन है. जहां केवल और केवल जातिवाद और क्षेत्रवाद की बात होती है. उन्होंने कहा कि सपा में कभी भी कोई कार्यकर्ता अखिलेश यादव की जगह नहीं ले सकता. इसका जीता जागता उदाहरण आजमगढ़ लोक सभा उपचुनाव है. यहां अखिलेश यादव ने अपने खानदान से ही प्रत्याशी बनाकर आजमगढ़ भेजा है.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल शर्मा और अटल बिहारी वाजपेयी ने जो सपना देखा था वह सपना आज देश के प्रधानमंत्री मोदी पूरा कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कश्मीर में लगी धारा 370 और 35 A को एक झटके में हटा दिया. धारा हटने के बाद कश्मीर देश का हिस्सा बन चुका है. जिससे आज वहां के गरीब, शोषित वंचितों को केंद्र सरकार की सम्पूर्ण योजनाओं का लाभ मिल रहा है. कश्मीर में अब आतंकवादी गतिविधियां बंद हैं. वहां पहले सेना के ऊपर पत्थर चलाते थे लेकिन अब सेना की गाड़ियों पर पुष्प वर्षा होती है.
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बताया कि कश्मीर में हालात इतने सुधर गए हैं कि इस वक्त वहां के हिन्दू मुस्लिम सभी ग्राम प्रधान बनकर विकास कार्य करा रहे हैं और सभी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. अच्छी- अच्छी सड़कें बन रही हैं, यानी आज कश्मीर विकास से जुड़ रहा है. वहां का नौजवान पढ़ाई लिखाई में रुचि ले रहा है. इससे पहले वहां का युवा आतंकवादी गति विधियों के चलते सुरक्षित नहीं था.
सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश की गरीब जनता को मुफ्त राशन मिल रहा है. गैस का कनेक्शन, ओडीएफ योजना के तहत शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर, निशुल्क बिजली का कनेक्शन, प्रधानमंत्री बीमा योजना, किसान समृद्धि योजना समेत तमाम योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.
पंडित दीन दयाल शर्मा ने कहा था कि पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचना चाहिए. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में महीने में दो बार मुफ्त राशन दिया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि 2024 तक हर घर में टोंटी के माध्यम से पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप