सहारनपुर: जिले में होम क्वारंटाइन चल रही सहायक नर्स मेनका की पिछले शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. सहायक नर्स की मौत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दिल का दौरा पड़ने से हुई है.
सहारनपुर जिले में पिछले शनिवार को एक सहायक नर्स मेनका (ANM) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. मेनका के साथ अस्पताल में कार्य कर रहीं नर्सों ने अस्पताल प्रशासन पर जबरन क्वारंटाइन कक्षों में ड्यूटी लगाने का आरोप लगाया था.
बताते चलें कि मृतका को 22 अप्रैल से होम क्वारंटाइन किया गया था, क्वारंटाइन के समय ही उसे सांस लेने में तकलीफ हुई थी. मेनका को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, वहां उसकी मौत हो गई. ANM मेनका की मौत कोरोना वायरस से कारण हुई है, ऐसे आरोप भी लगे थे. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने नर्स मेनका का कोरोना टेस्ट भी कराया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. मृतका की मौत किस कारण से हुई है इसका पता लगाने के लिए उसका पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत हार्ट अटैक से बताई जा रही है.
ANM मेनका पत्नी सुबोध कुमार की संदिग्द परिस्तिथियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया. दो डॉक्टरों की टीम ने कैमरे की निगरानी में पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट तैयार की है. जांच के अनुसार उसकी मौत ह्रदय गति रुकने से होना प्रतीत हो रहा है. हालांकि अभी भी सारे बिसरा की कंप्लीट रिपोर्ट आने का इंतजार है. जिसके बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
- डॉ. बी.एस.सोढ़ी, सीएमओ
इसे पढ़ें- कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1893, ठीक हुए 327 मरीज