सहारनपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहारनपुर में आज चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर अग्रेजों ने दिलों को बांटकर राज किया था तो उससे ज्यादा अगर किसी ने बांटने का प्रयास किया तो वह एक मात्र पार्टी बीजेपी है.
अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ही बीजेपी है और बीजेपी ही कांग्रेस है. उन्होंने गठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस देश में परिवर्तन नहीं लाना चाहती है. इसलिए आप सब गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाएं. उन्होंने कहा कि बीेजपी गठबंधन से घबरा गई है. यह गठबंधन देश में बदलाव लाने के लिए बना है.
अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गन्ना किसानों का बकाया नहीं दिया जा रहा है. बड़े पैमाने पर नौकरियां नही हैं. नौजवान रोजगार को तरस रहे हैं. दुनिया के कई देश आज तरक्की और विकास की ओर बढ़ रहे हैं मगर हमारा देश पीछे जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी भी हमारी सीमा सुरक्षित नही है. हर दिन हमारे जवान शहीद हो कर आ रहे हैं. यह चुनाव परिवर्तन का चुनाव है. देश को बदलने का चुनाव है