सहारनपुर: फतेहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती कराया. मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि ग्राम गंदेवड़ा निवासी फैसल व सलमान अपनी बाइक पर सवार होकर उत्तराखंड के थाना कोतवाली भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम चौली में काम पर जा रहे थे. जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़कला चेकपोस्ट के पास ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे तभी तेज रफ्तार एक डंपर ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में फैसल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका भाई सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की सूचना पर घटनास्थल पर तत्काल पुलिस पहुंच गई.
थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सलमान को हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद डंपर को चालक सहित हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
हादसे के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बसपा संयोजक एवं उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी काजी इमरान मसूद ने सहारनपुर जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायल युवक का हाल जाना. साथ ही मृतक युवक के परिजनों को ढांढस देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें- सीएम का जबाव, पूछते हैं 'यूपी में का बा, अरे, यूपी में बाबा बा'