सहारनपुरः क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में 5 महिलाओं समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं 5 वर्षीय एक बच्चा बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बेहट पहुंचाया. जहां से चिकित्सकों ने 2 महिलाओं व 1 व्यक्ति की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेन्टर के लिये रेफर कर दिया है. ट्रक का चालक टक्कर मारते हुए ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली यमनोत्री मार्ग पर कस्बे से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर एक ट्रक ने ई-रिक्शा में सामने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उसमें सवार 4 महिलाओं समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राह चलते लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें- हरदोई में गुटखा कारोबारी के ठिकाने पर IT की छापेमारी, कुंडली खंगालने में जुटे अधिकारी
घायलों की पहचान सोना (पत्नी रामपाल निवासी सुल्तान पुर माली उर्फ मीरगढ़), हमीदा (पत्नी जहीर हसन निवासी इन्द्रा कालौनी), प्रीति (पुत्री राजू), कामिनी (पुत्री अमरसिंह, निवासी गण ग्राम मरवा), बाबू राम (पुत्र राम दिया निवासी ग्राम रामपुर कलां), तथा ई-रिक्शा चालक सावन कुमार के रूप में हुई है.
घायलों में से हमीदा व सोना की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेन्टर के लिये रेफर कर दिया है. 5 वर्ष का अबूजर नाम का बालक जो ई-रिक्शा में सवार था वह बाल-बाल बच गया. टक्कर मारने के बाद ट्रक का चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि तहरीर आने पर चालक के कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
दूसरी घटना बेहट शाकंभरी देवी मार्ग की है. जहां हरियाणा के जिला करनाल के गांव कलसोरा निवासी सोहनलाल अपनी पत्नी रमता के साथ लोदीपुर रिश्तेदारी में आया था. शुक्रवार को सुबह 11 बजे वो दोनों तथा उसका रिश्तेदार अमरजीत शाकुंभरी देवी में दर्शन कर वापस लौट रहे थे. जैसे ही वह जसमोर गांव के पास पहुंचे खेत में से तेजी से आ रहे एक जंगली जानवर ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे वे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप