सहारनपुर: जिले के कस्बा सरसावां के एक परिवार में उस वक्त कोहराम मच गया, जब यूरोपीय देश लातविया में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने गए एक युवक की झील में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय विनीत रविवार को अपने दोस्तों के साथ एक झील में तैराकी करने गया था, जहां तैराकी करते समय किसी जहरीले जीव ने उसे काट लिया और वह डूब गया. हालांकि सूचना मिलते ही लातविया की रीगा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की तलाश कर उसे बाहर निकाला.
मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि विनीत के दोस्तों ने वीडियो कॉल के जरिये यह सूचना दी. साथ ही मृतक के शव को भी दिखाया. वहीं इसकी सूचना मिलते ही परिजनों ने भारतीय दूतावास से संपर्क कर शव को भारत लाने की गुहार लगाई है.
दरअसल, कस्बा सरसावा की शास्त्री विहार कॉलोनी का रहने वाला विनीत 2018 से यूरोपीय देश लातविया की राजधानी रीगा में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था. विनीत इसी साल फरवरी माह में घर आया था और 28 फरवरी को वापस लातविया लौट गया था. परिजनों के मुताबिक विनीत अपने दोस्तों के साथ एक झील में तैराकी करने गया था.
रविवार की शाम करीब सात बजे रीगा से विनीत के दोस्तों ने वीडियो कॉल करके बताया कि रीगा के समयनुसार चार बजे झील में तैरते हुए विनीत लापता हो गया. जब वह लंबे समय तक बाहर नहीं आया तो रीगा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश की तो विनीत का शव पानी में तैरता हुआ मिला, जिसके बाद शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों को इसकी खबर लगी तो घर में कोहराम मच गया.
लाॅकडाउन की मार: बंदी की कगार पर सहारनपुर का वुड कार्विंग कारोबार
विनीत के पिता अरविंद कुमार ने बताया कि विनीत बहुत अच्छा तैराक था. जब उसके दोस्तों ने वीडियो कॉल की तो देखने में विनीत का शरीर नीला पड़ गया था. इससे यह प्रतीत हो रहा है कि झील में तैरते वक्त किसी जहरीले जीव ने उसको काट लिया होगा. उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास में संपर्क कर विनीत के शव को भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है.