सहारनपुर: नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन हसीब सिद्दीकी की स्मृति में निशुल्क नेत्र जांच शिविर और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शिविर में लगभग 900 मरीजों ने जांच कराई. वहीं सम्मान समारोह में नगर के गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया.
देवबंद नगर के शेखुल हिन्द हॉल में हसीब सिद्दीकी मेमोरियल सोसायटी के तत्वावधान में नगर पालिका परिषद देवबंद के पूर्व चेयरमैन हसीब सिद्दीकी की पहली स्मृति में गुरुवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसके बाद रात्रि में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. पूर्व चेयरमैन हसीब सिद्दीकी वरिष्ठ समाजसेवी थे. उन्होंने समाज के लिये स्कूल कॉलेजों और अस्पतालों की स्थापना की थी. साथ ही तकनीकी शिक्षा के लिए नगर में पहले आटीआई की स्थापना की थी.
पढ़ें- सहारनपुर: श्रद्धालुओं से भरी टाटा मैजिक को बस ने मारी टक्कर, 11 घायल
उनकी इस समाज सेवा के चलते गुरुवार को उनकी स्मृति में निशुल्क जांच शिविर और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. पूर्व चेयरमैन के पुत्र सुहेल सिद्दीकी ने बताया कि इस जांच शिविर में लगभग 900 मरीजों ने अपनी आंखों का चेकअप कराया. इसमें से 40 मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया गया.