रामपुरः जिले के थाना अजीम नगर में 100 रुपये के लेनदेन में एक युवक की डंडे से पीट-पीटकर कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक और हत्यारोपी दोनों एक ही गांव के हैं. सीओ धर्म सिंह मार्शल घटनास्थल पहुंचकर जानकारी जुटाई और लोगों से पूछताछ की.
थाना अजीम नगर क्षेत्र के डोकपूरी टांडा गांव में भूरा का चाय का होटल है. इसी गांव के दानिश पर चाय के 500 बाकी थे. भूरा के मांगने पर दानिश ने ने 500 रुपये दे दिए. इसके बाद दानिश ने फेसबुक पर कमेंट किया कि भूरा ने उससे 100 रुपये ज़्यादा ले लिए हैं. इसी बात से भूरा ने दानिश से रंजिश मान ली थी. रास्ते में घेरकर लाठी-डंडो से पीटा
दानिश रविवार को बाइक से बाजार जा रहा था तभी रास्ते में भूरा ने उसे घेर लिया और डंडों से बुरी तरह पीट दिया. जिससे दानिश गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में आसपास के लोग दानिश को अस्पताल ले जाने लगे, इसी दौरान रास्ते में ही दानिश ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी भूरा को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि थाना अजीम नगर में डोकपुरी टांडा गांव में 100 के लेनदेन में भूरा नामक युवक ने डंडे से पीट दिया, जिससे दानिश की मौत हो गई. मुकदमा दर्ज कर आरोपी दुकानदार भूरा को गिरफ्तार कर लिया है.