रामपुर : जिले में मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. मारपीट में आस पड़ोस की महिलाएं भी शामिल थीं. घटना का वीडियो ग्रामीणों ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो महज कुछ समय में ही वायरल हो गया.
जनपद रामपुर की तहसील स्वार स्थित किशनपुर मलागढ़ गांव में हुए मारपीट का यह मामला दो पक्षों से जुड़ा है. जहां महिलाएं और पुरुष उस वक्त आमने-सामने आ गए, जब उनमें किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था. घटना में लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए. सोशल मीडिया पर मारपीट का लगभग 43 सेकंड का एक वीडियो वायरल है. इसमें महिलाएं और पुरुष एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से वार कर रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद पंचायती दौर शुरू
बरहाल वीडियो वायरल होने के बाद अब गांव में पंचायती दौर शुरू हो गया है. गांव के सम्मानित लोग आपस में ही मामले को निपटाने में जुटे हैं, जबकि पुलिस अभी इस मामले से पल्ला झाड़ रही है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि उनके संज्ञान में अभी इस तरह का कोई मामला ही नहीं आया है.
खेत पर कूड़ा डालने को लेकर हुआ विवाद
वायरल वीडियो में कई महिलाएं और पुरुष मिलकर एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से वार कर रहे हैं. स्थानीय पीड़ित महिला के मुताबिक उसके खेत पर कूड़ा डालने को लेकर विवाद हुआ था. इस पर उसके पिता को कई लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से पीटा. इस दौरान उनको बचाने गई महिलाओं को भी पीटा गया. इसके अलावा पीड़िता ने लूटपाट का भी आरोप लगाया है.
मारपीट में महिला से लूटपाट
पीड़िता का कहना है कि मारपीट में उसके हाथ की अंगूठी, पैरों की पायल और गले का हार लूट लिया गया है. हालांकि मामले से संबंधित वायरल वीडियो देखने के बाद शायद पुलिस आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेगी. फिलहाल गांव में पंचायतों का दौर जारी है. दोनों पक्षों को मनाने में लोग जुटे हैं.