ETV Bharat / state

रामपुर में वैश्य समाज का तीज कार्यक्रम, जमकर झूमीं महिलाएं

वैश्य समाज महिला जिला रामपुर की ओर से तीज कार्यक्रम का आयोजन रंगोली मंडप में किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान कई प्रतियोगिताए भी हुईं.

रामपुर में वैश्य समाज का तीज कार्यक्रम
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 12:50 PM IST

रामपुर : वैश्य समाज महिला शाखा रामपुर की ओर से तीज कार्यक्रम होटल रंगोली मंडप में किया गया. इस कार्यक्रम में काफी महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान कई प्रतियोगिताए भी हुईं. इन प्रतियोगिताओं में बच्चों और महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में तीज क्ववीन प्रतियोगिता हुई, जिसमें तीज क्ववीन को चुना गया.

रामपुर में वैश्य समाज का तीज कार्यक्रम.
तीज कार्यक्रम में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा
  • वैश्य समाज महिला जिला रामपुर की ओर से तीज कार्यक्रम का आयोजन रंगोली मंडप में किया गया.
  • कार्यक्रम में काफी महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया.
  • मेहंदी रची हाथ, युगल नृत्य प्रतियोगिता, तीज प्रिंसेस, तीज क्वीन, तीज महारानी, साड़ी सजावट और नृत्य प्रतियोगिता हुई.
  • झूले पर बैठकर महिलाओं ने सावन के गीत गाये. इसके साथ ही बच्चों ने सिंगल और ग्रुप में डांस किया.
  • कार्यक्रम के अंत में तीज क्वीन को चुना गया. इसमें तीज क्वीन ज्योति गुप्ता बनीं और रनरअप अदिति गुप्ता रहीं.

रामपुर : वैश्य समाज महिला शाखा रामपुर की ओर से तीज कार्यक्रम होटल रंगोली मंडप में किया गया. इस कार्यक्रम में काफी महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान कई प्रतियोगिताए भी हुईं. इन प्रतियोगिताओं में बच्चों और महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में तीज क्ववीन प्रतियोगिता हुई, जिसमें तीज क्ववीन को चुना गया.

रामपुर में वैश्य समाज का तीज कार्यक्रम.
तीज कार्यक्रम में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा
  • वैश्य समाज महिला जिला रामपुर की ओर से तीज कार्यक्रम का आयोजन रंगोली मंडप में किया गया.
  • कार्यक्रम में काफी महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया.
  • मेहंदी रची हाथ, युगल नृत्य प्रतियोगिता, तीज प्रिंसेस, तीज क्वीन, तीज महारानी, साड़ी सजावट और नृत्य प्रतियोगिता हुई.
  • झूले पर बैठकर महिलाओं ने सावन के गीत गाये. इसके साथ ही बच्चों ने सिंगल और ग्रुप में डांस किया.
  • कार्यक्रम के अंत में तीज क्वीन को चुना गया. इसमें तीज क्वीन ज्योति गुप्ता बनीं और रनरअप अदिति गुप्ता रहीं.
Intro:Rampur up

स्लग वैश्य समाज का तीज कार्यक्रम

एंकर वैश्य समाज महिला रामपुर की ओर से तीज का एक कार्यक्रम होटल रंगोली मंडप में किया गया इस कार्यक्रम में काफी तादाद में महिलाओं ने भाग लिया और कई प्रतियोगिताएं भी हुई जिसमें बच्चों ने और महिलाओं ने परफॉर्मेंस किया और कार्यक्रम के अंत में तीज क्वीन की प्रतियोगिता हुई जिसमें तीज क़वीन को चुना गया इस दौरान महिलाओं ने बच्चों ने काफी मस्ती भी की यह कार्यक्रम हर वर्ष बड़े धूमधाम से किया जाता है

Body:वियो रामपुर में वैश्य समाज महिला जिला रामपुर की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीज कार्यक्रम का आयोजन रंगोली मंडप में किया गया इस कार्यक्रम में काफी तादाद में महिलाओं ने बच्चों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएं भी हुई जैसे मेहंदी रची हाथ,,,युगल नृत्य प्रतियोगिता,,,, तीज प्रिंसेस,,, तीज क्वीन,,, तीज महारानी,,, साड़ी सजावट,,, और नृत्य प्रतियोगिता,,,,झूले पर बैठ कर महिलाओ ने सावन के गीत गाये,, और इसके साथ साथ बच्चों ने सिंगल और ग्रुप में डांस भी किया उसके साथ साथ बच्चों की मम्मीयो ने डांस किया और स्टेज पर कैटवाक भी किया इस कार्यक्रम के अंत में तीज क्वीन को चुना गया इसमें तीज क्वीन ज्योति गुप्ता बनी और रनरअप अदिति गुप्ता बनी बरहाल इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी खूब धमाल मचाया और मस्ती की और महिलाओं ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई जिस हॉल में बैठे लोग ताली बजाने से अपने आप को रोक नही पाये और पूरा हाल तालियों से गूंज उठाConclusion:
बाइट लीना सिंघल
विसुअल


Reporter Azam khan 8218676978,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.