रामपुर: जनपद के स्वार थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बदमाश दूधवाले की मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गया. वायरलेस पर मैसेज सुनकर पुलिस ने मसवासी चौकी क्षेत्र में घेराबंदी कर मोटरसाइकिल पर आ रहे दो लोगों को रोकने की कोशिश की. दोनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे. मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा. घायल बदमाश पुलिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उपचार के लिए उसे रामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
क्या है पूरा मामला
- जिले के स्वार थाना क्षेत्र में बुधवार को मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया.
- वहीं उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा.
- घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम नफीस उर्फ़ अन्ना बताया है.
- यह बदमाश थाना स्वार की टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है.
- घायल बदमाश पर 14 मुकदमें चोरी,नकबजनी गैंगस्टर और शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत थाना स्वार में दर्ज हैं.
- फिलहाल पुलिस घायल बदमाश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कर फरार अपराधी की तलाश शुरू कर दी है.
बाइक पर दो बदमाश थे. पुलिस द्वारा घेरे जाने पर बदमाश मोटरसाइकिल फेंक कर भागने लगे, पुलिस को करीब आते देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में में एक बदमाश घायल हो गया. वहीं उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
अरुण कुमार, एडिशनल एसपी, रामपुर