रामपुर: कोरोना वायरस (CoronaVirus) के कारण लोगों में डर और खौफ का माहौल है. लोग संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए सतर्क भी हैं. हालांकि माहमारी से निपटने के लिए सरकार ने भी कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि लोग संक्रमण से सुरक्षित रह सकें. सरकार कोविड गाइडलाइन(covid guideline) जारी कर नियमों का पालन करा रही है. लेकिन कुछ लोग कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लिहाजा, रामपुर पुलिस ने अब तक नियमों की अनदेखी करने वालों से 5 करोड़ 50 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है. यह जुर्माना बिना वजह बाहर घूमना, मास्क न लगाने समेत गाड़ियों के चालान कर वसूला गया है.
540 लोगों पर मुकदमे दर्ज
कोरोना वायरस से निपटने के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. वहीं पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रहा है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार की कुछ गाइडलाइन थी, जिसका जनता को पालन करना था. लेकिन, कुछ लोगों ने इस गाइडलाइन का पालन नहीं किया. लिहाजा पुलिस ने उन लोगों पर कार्रवाई कर मुकदमे दर्ज किए. अब तक 540 लोगों पर मुकदमे दर्ज किए हैं. इनसे 5 करोड़ 50 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कोविड-19 की गाइडलाइन और कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस मुस्तैद है. कोरोना काल में 540 लोगों पर मुकदमा लिखा गया है और करीब तीन हजार लोगों पर नियमों का उल्लंघन मामले में कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढें-कोरोना जांच करने गई टीम को ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर दौड़ाया, जानिए वजह
एसपी शगुन गौतम ने बताया कि नियमों की अनदेखी कर मास्क न लगाने और खुली जगह पर थूकने के मामले में 1 करोड़ 92 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है. इसके अलावा 2 हजार चार सौ से ज्यादा वाहन सीज किए गए हैं. कुल मिलाकर से 5 करोड़ 50 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है. कार्रवाई का असर देखने को मिला है. लोग अनावश्यक बाहर घूमते नजर नहीं आ रहे हैं. उसी का नतीजा है कि जिले में कोरोना वायरस पर हद तक कंट्रोल है.