रामपुर: जिले का नाम बदलकर उपचुनाव नगर रख दिया है. रामपुर के जजेज रोड कॉलोनी तकका खान के बाशिंदों ने और कुछ किसान यूनियन के नेताओं ने मिलकर कॉलोनी के बाहर फ्लेक्स बोर्ड लगाया है. इस पर रामपुर का नाम बदलकर उपचुनाव नगर लिख दिया गया है.
इसे भी पढ़े-रामपुर में चुनावी चौपाल, जानें उपचुनाव में दलित समाज किसके साथ
ईटीवी भारत ने इस मामले पर कॉलोनी के लोगों से बात की. स्थानीय लोगों ने बताया कि बार-बार उपचुनाव से विकास का पहिया थम जाता है. आम जनता के छोटे-छोटे सरकारी कार्यालय के काम होते हैं. उपचुनाव से वे भी नहीं हो पाते हैं. कारोबार खत्म हो जाता है. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस उपचुनाव से जनता ऊब चुकी है. जनता 5 साल में एक बार चुनाव चाहती है. जनता का कहना है कि इस बार उपचुनाव के लिए जिम्मेदार सरकार और आजम खान हैं.
यह भी पढ़े-ताजमहल के मून लाइट दीदार की ऑनलाइन टिकट पर एएसआई बनाएगा गाइडलाइन, जानें क्यों