रामपुर: जनपद रामपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर रामपुर की जनता में उत्साह है. हालांकि, अभी किसी भी पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. ईटीवी भारत की टीम भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पहुंची. यहां पर पार्टी पदाधिकारी उपचुनाव को लेकर मंथन कर रहे थे. सभी को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का बेसब्री से इंतजार है.
भारतीय जनता पार्टी इस उपचुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. भारतीय जनता पार्टी के लोग दावा कर रहे हैं कि इस बार रामपुर विधानसभा में कमल का फूल जरूर खेलेगा. मंगलवार शाम तक भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर सकती है.
इसे भी पढ़े-रामपुर का नाम बदल कर हुआ उपचुनाव नगर, जनता 5 साल में चाहती है एक बार चुनाव
बता दें कि 3 लोगों के नाम चर्चा में हैं. इसमें से एक पर पार्टी भरोसा कर उसे प्रत्याशी बना सकती है. पहला नाम आकाश सक्सेना, दूसरा नाम अभय गुप्ता और तीसरा नाम भारत भूषण गुप्ता है. सभी लोगों को बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा का बेसब्री से इंतजार है.