ETV Bharat / state

पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार - रामपुर में पुलिस की छापेमारी

रामपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध राइफल और तमंचे बरामद किए हैं. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 2:23 AM IST

रामपुरः पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री की भंडाफोड़ किया है. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा अवैध हथियार बरामद किया है. वहीं एक अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

जिले के थाना बिलासपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम धनौरा मोड पर चैकिंग के दौरान उस्मान तथा दलजीत सिंह को 01-01 अद्द नाजायज तमंचे के साथ गिरफ्तार किया. दोनों अभियुक्तों ने तमंचों के बारे में बताया कि ये तमंचे डंडिया वन के जंगल में चल रही अवैध फैक्ट्री से 05-05 हजार रूपये में खरीदकर लाए हैं. पुलिस ने दोनों के बताए गए स्थान पर छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने मौके से इशाक अहमद और अवतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अभियुक्त जरनैल सिंह मौके से भाग गया. अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में उस्मान, दलजीत सिह, अहमद, अवतार सिंह शामिल हैं.

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़.

इसे भी पढ़ें- ना'पाक' मंसूबों पर फिरा पानी, पेशावर से हैंडल हो रहे थे यूपी में पकड़े गए आतंकी

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि, थाना बिलासपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को पकड़ा. उन दोनों के पास से एक-एक तमंचा बरामद हुआ. पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह तमंचे पास में जंगल में चल रही एक तमंचा बनाने की नाजायज फैक्ट्री से लाए हैं. मौके पर जाकर वहां दबिश दी गई तो वहां पर देखा तीन लोग नाजायज असला बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे, जिसमें से एक अभियुक्त भाग गया और दो अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही फरार अभियुक्त को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

रामपुरः पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री की भंडाफोड़ किया है. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा अवैध हथियार बरामद किया है. वहीं एक अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

जिले के थाना बिलासपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम धनौरा मोड पर चैकिंग के दौरान उस्मान तथा दलजीत सिंह को 01-01 अद्द नाजायज तमंचे के साथ गिरफ्तार किया. दोनों अभियुक्तों ने तमंचों के बारे में बताया कि ये तमंचे डंडिया वन के जंगल में चल रही अवैध फैक्ट्री से 05-05 हजार रूपये में खरीदकर लाए हैं. पुलिस ने दोनों के बताए गए स्थान पर छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने मौके से इशाक अहमद और अवतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अभियुक्त जरनैल सिंह मौके से भाग गया. अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में उस्मान, दलजीत सिह, अहमद, अवतार सिंह शामिल हैं.

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़.

इसे भी पढ़ें- ना'पाक' मंसूबों पर फिरा पानी, पेशावर से हैंडल हो रहे थे यूपी में पकड़े गए आतंकी

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि, थाना बिलासपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को पकड़ा. उन दोनों के पास से एक-एक तमंचा बरामद हुआ. पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह तमंचे पास में जंगल में चल रही एक तमंचा बनाने की नाजायज फैक्ट्री से लाए हैं. मौके पर जाकर वहां दबिश दी गई तो वहां पर देखा तीन लोग नाजायज असला बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे, जिसमें से एक अभियुक्त भाग गया और दो अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही फरार अभियुक्त को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.