रामपुर: शहर कोतवाली में सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि 1 दिसंबर को अखिलेश यादव की एक जनसभा में आजम खान ने अपनी स्पीच के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने जनता के साथ ही चुनाव आयोग पर टिप्पणी की थी.
सपा नेता आजम खान ने अपने भाषण के दौरान जनता की तरफ इशारा करते हुए कि कहा तुम कम हो वर्दियां ज्यादा है. वाह रे मेरे देश के चलाने वालों मुबारक हो. जबिक चुनाव आयोग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इलेक्शन कमिश्नर साहब आ जाओ आप भी यहां दे दो सर्टिफिकेट एमएलए का, फिर हम भी ताली बजाएंगे. बता दें कि, प्रभारी वीडियो निगरानी टीम सुदेश कुमार सागर की ओर से धारा 153-A, 505 (1)(b),125 में यह मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढे़ं- हाईकोर्ट ने कहा, भूतनाथ मार्केट में नियम विरुद्ध निर्माण का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें