रामपुर: जनपद के थाना टांडा में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. थाना टांडा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अहमदाबाद के जंगल में कुछ बदमाश पशु का वध करने जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने छापामारी करते हुए यह कार्रवाई की.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि देर रात थाना टांडा के एसएचओ को मुखबिर से सूचना मिली कि अहमदाबाद के जंगल में कुछ बदमाश पशु का वध करने जा रहे हैं. इस पर पुलिस ने अहमदाबाद के जंगल में छापामारी की कार्रवाई की. इस दौरान दो बदमाश वसीम उर्फ चीना और सलीम दोनों एक पशु का वध करने की तैयारी कर रहे थे. तभी पुलिस को देखकर उन्होंने फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.
यह भी पढ़ें: पुलिस ने मुठभेड़ में हाई प्रोफाइल चोर गिरफ्तार
इस मुठभेड़ में वसीम उर्फ चीना के पैर में गोली लग गई. वहीं, दूसरा बदमाश सलीम अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. इस दौरान पुलिस को बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा, कुछ जिंदा कारतूस और वध करने के उपकरण मिले हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप