रामपुर: सपा नेता आजम खान के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आपत्तिजनक पोस्ट की है. इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने पुलिस से शिकायत की है. इसके साथ ही उन्होंने एसपी अशोक कुमार शुक्ला से मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि फर्जी एकाउंट बनाने के बाद आपत्तिजनक टिप्पणी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है. इस पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने नाराजगी जताई है. मामले में उन्होंने बताया कि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोगों ने आजम खान यूथ ब्रिगेड के नाम से फेक अकाउंट बनाया है. इसके बाद उसमें पैगंबर मोहम्मद साहब पर गलत शब्द बोलने वाले को टुकड़े-टुकड़े कर देने की धमकी दी गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों से समाज में अराजकता और भय का माहौल फैल रहा है.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार के राज्यमंत्री दिनेश खटीक नाराज, आवास छोड़ने के साथ ही इस्तीफे की चर्चा
इस मामले को लेकर सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने थाने में तहरीर दी है. एसपी अशोक कुमार शुक्ला से उन्होंने बताया है कि वह एकाउंट न तो समाजवादी पार्टी से संबंधित है और न ही आजम खान का है. उस एकाउंट से उनका कोई नाता नहीं है. उन्होंने इसकी जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप