ETV Bharat / state

Naseem Uddin Siddiqui ने सीएम योगी पर किया कटाक्ष, कानून व्यवस्था और किसानों के मुद्दे पर घेरा

कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Naseem Uddin Siddiqui) ने रामपुर में भाजपा सरकार पर हमला बोलकर कहा कि प्रदेश में जंगलराज है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद 26 जनवरी को कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत घर-घर कर रही है

कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी
कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 4:55 PM IST

कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी बोले..

रामपुरः कांग्रेस नेता और प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी बुधवार को रामपुर पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान गुरुवार 26 जनवरी से शुरू होने वाला है. कानून व्यवस्था पर उन्होंने कटाक्ष कर कहा कि प्रदेश में जंगलराज है और महिलाएं सुरक्षित नहीं है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देकर कहा कि किसानों को अब रात में भी काम दे दिया है. किसान दिन में बुआई जुताई करता है. साथ ही रात में आवारा पशुओं से अपनी फसलों की रखवाली करता है. गौशालाओं के नाम पर करोड़ों रुपये आते हैं. पैसा कहां लग रहा है. किसी को कुछ नहीं पता है.

कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि 'हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. जो हिंदुस्तान के कई सूबो में में होती हुई गुजरी. जहां से यात्रा गुजरी, वहां पर लोगों ने राहुल गांधी का स्वागत किया. आज भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर पहुंच गई है. इसी महीने की 30 जनवरी को कश्मीर में उसका समापन होगा. भारत जोड़ो यात्रा को अपार सफलता मिली है. अब 26 जनवरी से कांग्रेस पार्टी की ओर से एक प्रोग्राम ऑल इंडिया लेवल का शुरू होने जा रहा है. जिसका नाम है 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान'. इस प्रोग्राम के तहत हर हर गांव में हर मोहल्ले में घर-घर जाकर पदयात्रा चल कर राहुल गांधी की चिट्ठी हर घर में पहुंचाएंगे. साथ ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो जन विरोधी कार्य किये हैं. जो जनविरोधी फैसले किये हैं. उसकी जानकारी आम जनता को देंगे.'


वहीं, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के सवाल पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि 'उसमें क्या कहूं. प्रदेश में जंगलराज कायम है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. मंत्री और मंत्री पुत्र किसानों को और पत्रकारों को गाड़ियों के नीचे कुचलकर मार दे रहे हैं. उसके बाद भी मंत्री सीना चौड़ा करके घूम रहे हैं. प्रधानमंत्री कहते हैं पसमांदा को जोड़ना है. वहीं, प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल में एक मंत्री कहते हैं, कि चुन-चुन कर मारो. जीएसटी के छापे और इनकम टैक्स के छापों के नाम पर लूट चल रही है.'

इन्वेस्टर समिट पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि यह पहली बार थोड़ी हो रहा है. भाजपा कहती थी किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी. हर साल दो करोड़ नौकरियां दी जाएंगी. काला धन आएगा तो हर एक के खाते में 15-15 लाख रुपए भेजे जाएंगे.

वहीं, उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं से किसान की फसलें बर्बाद होने के सवाल पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कटाक्ष करते हुए कहा सबसे पहले में सीएम योगी का शुक्रिया अदा करते हैं. किसानों की बेरोजगारी उन्होंने दूर कर दी. उन्होंने ने कहा कि किसान पहले अपने खेत में पानी लगाता था. ट्रैक्टर चलाकर जुताई कर रात को अपने घर में सो जाता था. अब सीएम ने किसानों को रात में भी काम दे दिया है. दिन में किसान अपनी फसल की बुवाई जुताई करते हैं. इसके बाद रात में अपनी फसल की रखवाली करते हैं. इसलिए हम सीएम का शुक्रिया अदा करते हैं कि किसान अब दिन और रात दोनों ही व्यस्त हो गया है.

यह भी पढ़ें- Building Collapsed in Lucknow : अलाया अपार्टमेंट हादसे में घायल सास बहू की इलाज के दौरान मौत, अभी फंसे हैं कई लोग

कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी बोले..

रामपुरः कांग्रेस नेता और प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी बुधवार को रामपुर पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान गुरुवार 26 जनवरी से शुरू होने वाला है. कानून व्यवस्था पर उन्होंने कटाक्ष कर कहा कि प्रदेश में जंगलराज है और महिलाएं सुरक्षित नहीं है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देकर कहा कि किसानों को अब रात में भी काम दे दिया है. किसान दिन में बुआई जुताई करता है. साथ ही रात में आवारा पशुओं से अपनी फसलों की रखवाली करता है. गौशालाओं के नाम पर करोड़ों रुपये आते हैं. पैसा कहां लग रहा है. किसी को कुछ नहीं पता है.

कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि 'हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. जो हिंदुस्तान के कई सूबो में में होती हुई गुजरी. जहां से यात्रा गुजरी, वहां पर लोगों ने राहुल गांधी का स्वागत किया. आज भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर पहुंच गई है. इसी महीने की 30 जनवरी को कश्मीर में उसका समापन होगा. भारत जोड़ो यात्रा को अपार सफलता मिली है. अब 26 जनवरी से कांग्रेस पार्टी की ओर से एक प्रोग्राम ऑल इंडिया लेवल का शुरू होने जा रहा है. जिसका नाम है 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान'. इस प्रोग्राम के तहत हर हर गांव में हर मोहल्ले में घर-घर जाकर पदयात्रा चल कर राहुल गांधी की चिट्ठी हर घर में पहुंचाएंगे. साथ ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो जन विरोधी कार्य किये हैं. जो जनविरोधी फैसले किये हैं. उसकी जानकारी आम जनता को देंगे.'


वहीं, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के सवाल पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि 'उसमें क्या कहूं. प्रदेश में जंगलराज कायम है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. मंत्री और मंत्री पुत्र किसानों को और पत्रकारों को गाड़ियों के नीचे कुचलकर मार दे रहे हैं. उसके बाद भी मंत्री सीना चौड़ा करके घूम रहे हैं. प्रधानमंत्री कहते हैं पसमांदा को जोड़ना है. वहीं, प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल में एक मंत्री कहते हैं, कि चुन-चुन कर मारो. जीएसटी के छापे और इनकम टैक्स के छापों के नाम पर लूट चल रही है.'

इन्वेस्टर समिट पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि यह पहली बार थोड़ी हो रहा है. भाजपा कहती थी किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी. हर साल दो करोड़ नौकरियां दी जाएंगी. काला धन आएगा तो हर एक के खाते में 15-15 लाख रुपए भेजे जाएंगे.

वहीं, उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं से किसान की फसलें बर्बाद होने के सवाल पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कटाक्ष करते हुए कहा सबसे पहले में सीएम योगी का शुक्रिया अदा करते हैं. किसानों की बेरोजगारी उन्होंने दूर कर दी. उन्होंने ने कहा कि किसान पहले अपने खेत में पानी लगाता था. ट्रैक्टर चलाकर जुताई कर रात को अपने घर में सो जाता था. अब सीएम ने किसानों को रात में भी काम दे दिया है. दिन में किसान अपनी फसल की बुवाई जुताई करते हैं. इसके बाद रात में अपनी फसल की रखवाली करते हैं. इसलिए हम सीएम का शुक्रिया अदा करते हैं कि किसान अब दिन और रात दोनों ही व्यस्त हो गया है.

यह भी पढ़ें- Building Collapsed in Lucknow : अलाया अपार्टमेंट हादसे में घायल सास बहू की इलाज के दौरान मौत, अभी फंसे हैं कई लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.