रामपुरः जिले के थाना गंज क्षेत्र में बच्चों के बीच हुआ मामूली विवाद जानलेवा बन गया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने मामले में सिर्फ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया हत्या का नहीं. वहीं, पुलिस का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
थाना गंज के थानाध्यक्ष लव सिरोही ने बताया कि क्षेत्र के मस्जिद जहरउद्दीन के पास रहने वाले जुबेर शाह और अधिवक्ता कुर्बान अली दोनों पड़ोसी है. 16 अप्रैल की रात इनके बच्चों में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ था. इसके बाद इस मामले में कुर्बान अली और जुबैर शाह भी लड़ने लगे. आरोप है कि कुर्बान अली के बेटों ने जुबेर शाह को हॉकी से बुरी-तरह पीट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. स्थानीय लोग उसे जिला अस्पताल लेकर गये, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया.
थाना गंज थानाध्यक्ष के अनुसार, 17 अप्रैल को जुबैर की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मुरादाबाद में ही जुबेर शाह का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद देर रात परिजन शव को लेकर घर पहुंचे. मामले में पुलिस ने पहले मे मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था. जुबेर शाह की मौत के बाद मामले में अब धारा 302 भी जोड़ी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं, जुबेर शाह के भाई राजीक शाह ने कहा, 'बच्चों का झगड़ा था. जो देखते ही देखते बढ़ गया. हमने बच्चों को समझाया. पड़ोसी कुर्बान अली वकील है. उससे घर वालों से कहा कि अपने बच्चों को समझाओ. लेकिन, उन्होंने अपने बच्चों को नहीं समझाया. कुर्बान वकील और उनके बेटे फैजान और अनस हमारे भाई जुबेर शाह को बुरी तरह पीट कर चले गए. उन्होंने हॉकी से मेरे भाई को मारा. हम सब लोग नमाज को गए थे. हमारा भाई अकेला था. उन्होंने भाई को मारा, उनकी बीवी को मारा और बहन को भी मारा.'
ये भी पढ़ेंः डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या, पुलिस 5 आरोपियों को पकड़ा