रामपुरः जिले के शहजाद नगर में नेशनल हाईवे पर बाइक सवार पति-पत्नी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने इस दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतकों के परिजन ने बताया कि पति-पत्नी तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए रूपपुर गांव जा रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- रामपुर: CAA विरोधी उपद्रवियों में 15 की जमानत याचिका मंजूर, जल्द हो सकती है रिहाई