ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री नवेद मियां को कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता - rampur latest news

etv bharat
नवाब काजिम अली खां
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 5:44 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 6:58 PM IST

17:37 December 01

कांग्रेस पार्टी ने अनुशासनहीनता में छह साल के लिए पूर्व मंत्री नवेद मियां पार्टी से निष्कासित कर दिया है. Nawab Kazim Ali Khan

रामपुरः रामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे नवाब काजिम अली खां (Nawab Kazim Ali Khan को पार्टी विरोधी गतिविधियों में 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. यह कार्रवाई प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने की है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) के मीडिया संयोजक/प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि नवाब काजिम अली खां उर्फ नावेद मियां रामपुर विधानसभा उपचुनाव- 2022 में रामपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दिये जाने जैसी घटना के उजागर होने पर उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण कांग्रेस पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

एमपी-एमएलए कोर्ट की और से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व रामपुर सीट से विधायक रहे मोहम्मद आजम खान को बीते 28 अक्टूबर को भड़काऊ भाषण देने के मामले में कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद 28 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आजम खान की सदस्यता को रद्द कर, रामपुर सीट को खाली घोषित कर दिया था, जिस पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है. कांग्रेस ने पहले की यूपी के मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा का उपचुनाव लड़ने से माना कर दिया था.

इसके बाद माना जा रहा है कि पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के लिए राह आसान किया है. इसके बाद भी कांग्रेस के पूर्व विधायक नवाब काजिम अली खां ने भाजपा के प्रत्याशी को उपचुनाव में अपना समर्थन दे दिया है. वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के करीबी असीम राजा को प्रत्याशी बनाया है.भाजपा ने आकाश सक्सेना को प्रत्याशी बनाया है.

पढ़ेंः आजम खान को मिली अपने कर्मों की सजा, घड़ियाली आंसू बहाने से नहीं चलेगा काम

17:37 December 01

कांग्रेस पार्टी ने अनुशासनहीनता में छह साल के लिए पूर्व मंत्री नवेद मियां पार्टी से निष्कासित कर दिया है. Nawab Kazim Ali Khan

रामपुरः रामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे नवाब काजिम अली खां (Nawab Kazim Ali Khan को पार्टी विरोधी गतिविधियों में 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. यह कार्रवाई प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने की है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) के मीडिया संयोजक/प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि नवाब काजिम अली खां उर्फ नावेद मियां रामपुर विधानसभा उपचुनाव- 2022 में रामपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दिये जाने जैसी घटना के उजागर होने पर उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण कांग्रेस पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

एमपी-एमएलए कोर्ट की और से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व रामपुर सीट से विधायक रहे मोहम्मद आजम खान को बीते 28 अक्टूबर को भड़काऊ भाषण देने के मामले में कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद 28 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आजम खान की सदस्यता को रद्द कर, रामपुर सीट को खाली घोषित कर दिया था, जिस पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है. कांग्रेस ने पहले की यूपी के मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा का उपचुनाव लड़ने से माना कर दिया था.

इसके बाद माना जा रहा है कि पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के लिए राह आसान किया है. इसके बाद भी कांग्रेस के पूर्व विधायक नवाब काजिम अली खां ने भाजपा के प्रत्याशी को उपचुनाव में अपना समर्थन दे दिया है. वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के करीबी असीम राजा को प्रत्याशी बनाया है.भाजपा ने आकाश सक्सेना को प्रत्याशी बनाया है.

पढ़ेंः आजम खान को मिली अपने कर्मों की सजा, घड़ियाली आंसू बहाने से नहीं चलेगा काम

Last Updated : Dec 1, 2022, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.