रामपुर: सपा सांसद आजम खान के बेहद करीबी पूर्व सीओ आले हसन सोमवार को कोर्ट में सरेंडर होने पहुंचे थे, तभी जिला कलेक्ट्रेट परिसर से पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले गई. इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. आपको बता दें कि पूर्व सीओ आले हसन आजम खान के बेहद करीबी बताए जाते हैं.
पूर्व सीओ आले हसन ने सपा सरकार में आजम खान के लिए कई अवैध काम भी किये थे. इसी वजह से आले हसन पर करीब 56 मुकदमे भी दर्ज हैं. सीओ आले हसन के खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया था. इस कारण से आले हसन सोमवार को कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे थे, तभी पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया.
पूर्व सीओ आले हसन ने बताया
वहीं इस मामले पर पूर्व सीओ आले हसन ने बात करते हुए बताया कि माननीय न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी हुआ था. थाना सिविल लाइन का एक मामला था, जिसमें 5 साल बाद एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसी के सिलसिले में मैं कोर्ट आया था. आले हसन ने बताया कि यह वैलेबेल मामला है, जिसमें एविडेंस लिखे गए हैं.