रामपुर: जिले के कोतवाली क्षेत्र के तिलक कॉलोनी में रविवार देश शाम एक केमिकल गोदाम में भीषण आग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आग आस-पास के कई घरों और दुकानों तक जा पहुंची. आग लगने से पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई और लोग अपने घरों से निकल कर बाहर की ओर जाने लगे. आग फैलने की संभावना को देखते हुए आस-पास के कई घरों को भी खाली करा लिया गया.
सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगीं. हालांकि अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. हादसे में किसी के भी हताहत होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है. अभी केवल मामूली नुकसान बताया जा रहा है. केमिकल हसनैन अली, अकरम अली और गुड्डू नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है.
वहीं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने बताया यह मेंथा में इस्तेमाल होने वाला केमिकल है, जिसकी वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह बहुत ही खतरनाक केमिकल है. अभी भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हैं.
अक्टूबर 2019 में पटाखे से ट्रांसपोर्ट एजेंसी में भीषण आग लग गई थी. आग बुझाने के लिए मुरादाबाद से भी दमकल की गाड़ियां मंगाई गईं थी. रामपुर और मुरादाबाद के पांच दमकल कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाए थे. आग लगने से आस-पास के लोग भी घरों से बाहर आ गए थे.