ETV Bharat / state

रामपुर: महिला अधिवक्ता को लेकर वकीलों में विवाद

author img

By

Published : Feb 19, 2020, 3:26 AM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर में बार एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष के बीच विवाद हो गया. यह विवाद महिला अधिवक्ता को लेकर हुआ है.

etv bharat
वकीलों में विवाद

रामपुर: बार एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष के बीच विवाद हो गया. एक महिला अधिवक्ता को लेकर दोनों के बीच विवाद खड़ा हो गया. महिला अधिवक्ता जिला कलेक्ट्रेट में प्रैक्टिस कर रही थी, जिसको लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने उससे उसके सर्टिफिकेट मांगे. इसके बाद महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया.

बार ने महिला अधिवक्ता की प्रैक्टिस पर सवाल खड़े किए थे और उसकी प्रैक्टिस के कागज मांगे थे, जिसे महिला नहीं दिखा पाई थी. इसके बाद उस महिला ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लोधी पर अभद्रता के आरोप लगाए. इसको लेकर राजेंद्र सिंह लोधी ने कोतवाली सिविल लाइंस में तहरीर देकर महिला अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर दी. दोनों ओर से कोतवाली सिविल लाइंस में तहरीर दे दी गई है. इस मामले पर अभी तक एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है.

वकीलों में विवाद

इस मामले में पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्यामलाल एडवोकेट महिला के समर्थन में उतर आए थे, जिसको लेकर के बार एसोसिएशन ने श्यामलाल एडवोकेट और एक महिला अधिवक्ता सहित दोनों की बार की सदस्यता से उनको निष्कासित कर दिया. वहीं विवाद बढ़ गया और वकीलों के गुट आमने-सामने आ गए.

इस मामले पर हमने बार एसोसिएशन के महासचिव सतनाम सिंह मट्टू से बात की तो उन्होंने बताया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को यह सूचना मिली थी कि पूजा नाम की महिला जो प्रैक्टिस कर रही है वह बैंड लगाकर लोगों से पैसे ऐंठ रही है. जब अध्यक्ष ने मना किया तो महिला ने उनसे गाली-गलौज की. इस पर अध्यक्ष ने महिला अधिवक्ता को वार्निंग देते हुए कहा कि अपना सर्टिफिकेट ला करके दिखा दीजिए नहीं तो प्रेक्टिस नहीं करने देंगे.

महिला अधिवक्ता सर्टिफिकेट लाने के बजाय थाने पहुंच गई और वहां बार अध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप लगाया. बाद में बार के अध्यक्ष ने महिला के खिलाफ तहरीर दी. इसमें सीओ और थाना अध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन देते हुए कहा कि यह जेल जाएंगे. बाद में बाबू श्याम लाल एडवोकेट उस महिला को थाने से छुड़ा लाए.

दूसरे पक्ष श्यामलाल वकील से बात की गई, जिनको बार एसोसिएशन ने सदस्यता से निष्कासित किया गया है. उन्होंने बताया यह कार्रवाई असंवैधानिक रूप से की गई है. इनको कोई अधिकार नहीं था. चुनाव के दिन है, चुनाव प्रक्रिया इनको इस्तेमाल में लाना चाहिए थी जो इन्होंने नहीं किया. मैं चुनाव नहीं लड़ सकूं इसलिए इन्होंने मुझे निष्कासित किया है. नए मेंबर का गठन किया है और अब अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा और अध्यक्ष को हटाया जाएगा. बार वैसे के वैसे ही चलेगा और अपना नया संगठन खड़ा करेगा. वहीं उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम नई बार संगठन बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद दौरे से पहले आनंदीबेन पटेल ने रामपुर में कोसी नदी पर की पूजा-अर्चना

रामपुर: बार एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष के बीच विवाद हो गया. एक महिला अधिवक्ता को लेकर दोनों के बीच विवाद खड़ा हो गया. महिला अधिवक्ता जिला कलेक्ट्रेट में प्रैक्टिस कर रही थी, जिसको लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने उससे उसके सर्टिफिकेट मांगे. इसके बाद महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया.

बार ने महिला अधिवक्ता की प्रैक्टिस पर सवाल खड़े किए थे और उसकी प्रैक्टिस के कागज मांगे थे, जिसे महिला नहीं दिखा पाई थी. इसके बाद उस महिला ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लोधी पर अभद्रता के आरोप लगाए. इसको लेकर राजेंद्र सिंह लोधी ने कोतवाली सिविल लाइंस में तहरीर देकर महिला अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर दी. दोनों ओर से कोतवाली सिविल लाइंस में तहरीर दे दी गई है. इस मामले पर अभी तक एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है.

वकीलों में विवाद

इस मामले में पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्यामलाल एडवोकेट महिला के समर्थन में उतर आए थे, जिसको लेकर के बार एसोसिएशन ने श्यामलाल एडवोकेट और एक महिला अधिवक्ता सहित दोनों की बार की सदस्यता से उनको निष्कासित कर दिया. वहीं विवाद बढ़ गया और वकीलों के गुट आमने-सामने आ गए.

इस मामले पर हमने बार एसोसिएशन के महासचिव सतनाम सिंह मट्टू से बात की तो उन्होंने बताया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को यह सूचना मिली थी कि पूजा नाम की महिला जो प्रैक्टिस कर रही है वह बैंड लगाकर लोगों से पैसे ऐंठ रही है. जब अध्यक्ष ने मना किया तो महिला ने उनसे गाली-गलौज की. इस पर अध्यक्ष ने महिला अधिवक्ता को वार्निंग देते हुए कहा कि अपना सर्टिफिकेट ला करके दिखा दीजिए नहीं तो प्रेक्टिस नहीं करने देंगे.

महिला अधिवक्ता सर्टिफिकेट लाने के बजाय थाने पहुंच गई और वहां बार अध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप लगाया. बाद में बार के अध्यक्ष ने महिला के खिलाफ तहरीर दी. इसमें सीओ और थाना अध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन देते हुए कहा कि यह जेल जाएंगे. बाद में बाबू श्याम लाल एडवोकेट उस महिला को थाने से छुड़ा लाए.

दूसरे पक्ष श्यामलाल वकील से बात की गई, जिनको बार एसोसिएशन ने सदस्यता से निष्कासित किया गया है. उन्होंने बताया यह कार्रवाई असंवैधानिक रूप से की गई है. इनको कोई अधिकार नहीं था. चुनाव के दिन है, चुनाव प्रक्रिया इनको इस्तेमाल में लाना चाहिए थी जो इन्होंने नहीं किया. मैं चुनाव नहीं लड़ सकूं इसलिए इन्होंने मुझे निष्कासित किया है. नए मेंबर का गठन किया है और अब अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा और अध्यक्ष को हटाया जाएगा. बार वैसे के वैसे ही चलेगा और अपना नया संगठन खड़ा करेगा. वहीं उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम नई बार संगठन बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद दौरे से पहले आनंदीबेन पटेल ने रामपुर में कोसी नदी पर की पूजा-अर्चना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.