ETV Bharat / state

बंदरों से अमरूद की रक्षा के लिए मालिक ने निकाला अनोखा तरीका, खेतों में लगाए लंगूर के होर्डिंग

रामपुर जिले के तहसील सदर के ऊंची मस्जिद के पास अमरूद बगिया मालिक ने बंदरों से बगिया की रक्षा के लिए गजब का जुगाड़ लगाया है. मालिक का यह जुगाड़ इलाके में चर्चा का विषय बना है.

खेतों में लगाए लंगूर के होर्डिंग
खेतों में लगाए लंगूर के होर्डिंग
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 3:14 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 3:20 PM IST

रामपुर: जिले के तहसील सदर के ऊंची मस्जिद के पास एक अमरूद बगिया मालिक का जुगाड़ इलाके में चर्चा का विषय बना है. बाग में बंदरों के आतंक से परेशान मालिक ने बगिया के चारों तरफ लंगूर के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए हैं जिससे बंदर बगिया में दाखिल होने से कतरा रहे हैं. इस अनोखा और नायाब जुगाड़ इलाके में चर्चा का विषय तो है ही साथ ही इससे मालिक की लाखों की खेती भी बची है.

रामपुर की तहसील सदर के ऊंची मस्जिद के पास एक अमरूद की बगिया है. इस बगिया में बंदरों के आतंक से बगिया मालिक काफी परेशान था. बन्दर उसकी पूरी फसल बर्बाद कर देते थे. बन्दर झुंड के रुप में अमरूद की बगिया में दाखिल होते और पूरी फसल को बर्बाद कर देते. जिससे बगिया मालिक को हजारों रुपये का हर साल नुकसान होता. इस नुकसान से बचने के लिए बगिया मालिक ने अनोखा तरीका निकाला.

खेतों में लगाए लंगूर के होर्डिंग
बगिया मालिक ने बगिया के चारों तरफ लंगूर के बड़े-बड़े फोटो लगाए. जिसके डर से बंदर बगिया में दाखिल नहीं हो रहे हैं. क्योंकि बंदर लंगूर से डरता है. बंदरों के आतंक से अब बगिया सुरक्षित है और मालिक भी महफूज है.बगिया के मालिक जाबिर हुसैन ने बताया कि यहां पर 250 से 300 बंदर हैं. झुंड में आए बंदर बगिया के अमरूद खाते हैं और डालियां तोड़ते हैं. इस वजह से हमने इस बगिया के चारों और लंगूर के फोटो लगाए हैं. जाबिर हुसैन ने बताया कि जब से यहां लंगूर के फोटो लगाये गए हैं. तब से बंदर बगिया में नहीं आए हैं. बंदर अमरूद खाते कम थे, लेकिन फसल को बर्बाद ज्यादा करते थे.

इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद पोषण पुनर्वास केंद्र बना पालनहार, 38 बच्चे हुए सुपोषित

रामपुर: जिले के तहसील सदर के ऊंची मस्जिद के पास एक अमरूद बगिया मालिक का जुगाड़ इलाके में चर्चा का विषय बना है. बाग में बंदरों के आतंक से परेशान मालिक ने बगिया के चारों तरफ लंगूर के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए हैं जिससे बंदर बगिया में दाखिल होने से कतरा रहे हैं. इस अनोखा और नायाब जुगाड़ इलाके में चर्चा का विषय तो है ही साथ ही इससे मालिक की लाखों की खेती भी बची है.

रामपुर की तहसील सदर के ऊंची मस्जिद के पास एक अमरूद की बगिया है. इस बगिया में बंदरों के आतंक से बगिया मालिक काफी परेशान था. बन्दर उसकी पूरी फसल बर्बाद कर देते थे. बन्दर झुंड के रुप में अमरूद की बगिया में दाखिल होते और पूरी फसल को बर्बाद कर देते. जिससे बगिया मालिक को हजारों रुपये का हर साल नुकसान होता. इस नुकसान से बचने के लिए बगिया मालिक ने अनोखा तरीका निकाला.

खेतों में लगाए लंगूर के होर्डिंग
बगिया मालिक ने बगिया के चारों तरफ लंगूर के बड़े-बड़े फोटो लगाए. जिसके डर से बंदर बगिया में दाखिल नहीं हो रहे हैं. क्योंकि बंदर लंगूर से डरता है. बंदरों के आतंक से अब बगिया सुरक्षित है और मालिक भी महफूज है.बगिया के मालिक जाबिर हुसैन ने बताया कि यहां पर 250 से 300 बंदर हैं. झुंड में आए बंदर बगिया के अमरूद खाते हैं और डालियां तोड़ते हैं. इस वजह से हमने इस बगिया के चारों और लंगूर के फोटो लगाए हैं. जाबिर हुसैन ने बताया कि जब से यहां लंगूर के फोटो लगाये गए हैं. तब से बंदर बगिया में नहीं आए हैं. बंदर अमरूद खाते कम थे, लेकिन फसल को बर्बाद ज्यादा करते थे.

इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद पोषण पुनर्वास केंद्र बना पालनहार, 38 बच्चे हुए सुपोषित

Last Updated : Nov 7, 2021, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.