ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रामपुर को दी 200 करोड़ की सौगात - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को रामपुर में लगभग 200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए कार्य करते हैं.

rampur news
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 6:16 PM IST

रामपुर: बुधवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रामपुर के दौरे पर थे. अपने इस दौरे के दौरान डिप्टी सीएम ने जिले को 200 करोड़ रुपये के विकास योजनाओं की सौगात दी. डिप्टी सीएम ने यहां 37 कार्यों का शिलान्यास व 3 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. रामपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सूर्य प्रकाश पाल के साथ बीजेपी के जिलाध्यक्ष सहित सभी पार्टी के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ता मौजूद थे.

रामपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

लालपुर पुल का शुभारंभ

बुधवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रामपुर में लालपुर पुल का फिर से किया शिलान्यास. रामपुर का लालपुर पुल सपा सरकार में आजम खान ने स्वीकृत कराया था. इसका शिलान्यास सपा में मंत्री रहे शिवपाल सिंह यादव ने किया था. लालपुर के पुराने पुल को आजम खान ने तुड़वा दिया था और नए पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया था. लेकिन, पुलिस का निर्माण आधा ही हुआ था कि, समाजवादी सरकार सत्ता से चली गई.

जनता के लिए काम करती है बीजेपी
लालपुर पुल लगभग 100 गांव से ज्यादा गांव को जोड़ेगा. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 200 करोड़ रुपये की सौगात हम रामपुर की जनता को सौंपकर जा रहे हैं. जब व्यक्तिगत हितों को ध्यान में रखते हुए कोई सरकार काम करती थी तो उसकी सजा जनता को कितने दिनों तक भुगतनी पड़ी है. लेकिन जब समाज के लिए काम किया जाता है, जनता के लिए काम किया जाता है, तब कष्ट कैसे जल्दी से जल्दी दूर हो उसकी हमने आज शुरुआत की है. यह अस्थाई पुल 30 सितंबर से पहले ही चालू करेंगे. दिसंबर 2021 तक यह पक्का पुल बनकर तैयार हो जाएगा.

'प्रत्याशी कोई भी हो, जीत पक्की'
उपचुनाव में भाजपा का उम्मीदवार के सवाल पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा भाजपा की तरफ से कौन प्रत्याशी होगा यह डिप्टी सीएम नहीं तय करते हैं. भाजपा का संसदीय बोर्ड हैं, प्राइवेट लिमिटेड पार्टी की तरह बीजेपी नहीं है. यह सपा हो सकती है, बसपा हो सकती है. हमारी पार्टी जिसको भी प्रत्याशी बनाएगी वह विजयी होगा, यहां कमल का फूल खिलेगा.

उपचुनाव से पहले लालपुर पुल का शिलान्यास करने के सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा यह दृष्टि का दोष है. इस प्रकार के विचार मन में लाना भी ठीक नहीं है. यहां जनता के हित में काम किया गया है और जनता के हित में कार्य करने का केंद्र की और प्रदेश की सरकार लगातार काम कर रही है.

रामपुर: बुधवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रामपुर के दौरे पर थे. अपने इस दौरे के दौरान डिप्टी सीएम ने जिले को 200 करोड़ रुपये के विकास योजनाओं की सौगात दी. डिप्टी सीएम ने यहां 37 कार्यों का शिलान्यास व 3 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. रामपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सूर्य प्रकाश पाल के साथ बीजेपी के जिलाध्यक्ष सहित सभी पार्टी के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ता मौजूद थे.

रामपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

लालपुर पुल का शुभारंभ

बुधवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रामपुर में लालपुर पुल का फिर से किया शिलान्यास. रामपुर का लालपुर पुल सपा सरकार में आजम खान ने स्वीकृत कराया था. इसका शिलान्यास सपा में मंत्री रहे शिवपाल सिंह यादव ने किया था. लालपुर के पुराने पुल को आजम खान ने तुड़वा दिया था और नए पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया था. लेकिन, पुलिस का निर्माण आधा ही हुआ था कि, समाजवादी सरकार सत्ता से चली गई.

जनता के लिए काम करती है बीजेपी
लालपुर पुल लगभग 100 गांव से ज्यादा गांव को जोड़ेगा. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 200 करोड़ रुपये की सौगात हम रामपुर की जनता को सौंपकर जा रहे हैं. जब व्यक्तिगत हितों को ध्यान में रखते हुए कोई सरकार काम करती थी तो उसकी सजा जनता को कितने दिनों तक भुगतनी पड़ी है. लेकिन जब समाज के लिए काम किया जाता है, जनता के लिए काम किया जाता है, तब कष्ट कैसे जल्दी से जल्दी दूर हो उसकी हमने आज शुरुआत की है. यह अस्थाई पुल 30 सितंबर से पहले ही चालू करेंगे. दिसंबर 2021 तक यह पक्का पुल बनकर तैयार हो जाएगा.

'प्रत्याशी कोई भी हो, जीत पक्की'
उपचुनाव में भाजपा का उम्मीदवार के सवाल पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा भाजपा की तरफ से कौन प्रत्याशी होगा यह डिप्टी सीएम नहीं तय करते हैं. भाजपा का संसदीय बोर्ड हैं, प्राइवेट लिमिटेड पार्टी की तरह बीजेपी नहीं है. यह सपा हो सकती है, बसपा हो सकती है. हमारी पार्टी जिसको भी प्रत्याशी बनाएगी वह विजयी होगा, यहां कमल का फूल खिलेगा.

उपचुनाव से पहले लालपुर पुल का शिलान्यास करने के सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा यह दृष्टि का दोष है. इस प्रकार के विचार मन में लाना भी ठीक नहीं है. यहां जनता के हित में काम किया गया है और जनता के हित में कार्य करने का केंद्र की और प्रदेश की सरकार लगातार काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.