रामपुर: जनपद में कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत से हड़कंप मचा गया है. मुरादाबाद में इलाज के दौरान युवक की मौत हुई थी. दरअसल, कोरोना पॉजिटिव युवक रामपुर जिला अस्पताल सहित कई निजी अस्पतालों में इलाज कराया था, लेकिन किसी भी अस्पताल के डॉक्टर ने उसकी कोरोना की जांच नहीं कराई. अब युवक की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसमें स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है.
इस घटना के बाद जिलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने महिला सीएमएस और पुरुष सीएमएस दोनों को फटकार लगाई और साथ ही जिला अस्पताल में मरीजों को मास्क भी बांटे. स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही पर डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.
जनपद रामपुर के थाना कैमरी क्षेत्र का एक युवक कुछ दिनों से बीमार था. उसने रामपुर जिला अस्पताल सहित कई प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं आया. न ही इलाज के दौरान उसकी जांच कराई गई. युवक की हालत बिगड़ी तो युवक को मुरादाबाद के एशियन विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया. इसके बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने की सूचना पर परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन किए जाने के लिए भेज दिया गया.
वहीं इस मामले पर जिला अधिकारी आंजनेय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एक युवक की मौत हुई, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. युवक जिला अस्पताल में आया था. अब जिला अस्पताल को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है. प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं.