ETV Bharat / state

रामपुर: बब्बू अली ने श्मशान घाट के लिए दान की 3 बीघा जमीन - श्मशान घाट के लिए दान की 3 बीघे जमीन

यूपी के रामपुर में बब्बू अली घोषी ने गांव बेजना में श्मशान घाट के लिए तीन बीघे जमीन और 11 हजार ईंटे दान में दी हैं. उनके इस काम की चर्चा जिले में हर ओर हो रही है.

श्मशान घाट के लिए दान की 3 बीघा जमीन.
श्मशान घाट के लिए दान की 3 बीघा जमीन.
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 4:32 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 5:10 PM IST

रामपुर: जिले के मोहल्ला घोसियान निवासी बब्बू अली घोसी ने हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की है. उन्होंने जिले के गांव बेजना में श्मशान घाट निर्माण के लिए 3 बीघा जमीन और 11 हजार ईंटे दान में दी है. उनके इस काम की चर्चा हर ओर हो रही है. बुधवार को इस श्मशान घाट की नींव की पहली ईंट उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने रखी.

श्मशान घाट के लिए दान की 3 बीघा जमीन.

दान दी जमीन

दरअसल, जनपद रामपुर के गांव बेजना में अभी तक कोई भी श्मशान घाट नहीं था. यहां तक की आस-पास के 15 गांवों में भी श्मशान घाट नहीं था. इस इलाके के लोगों को शव का अंतिम संस्कार काफी दूर नदी के किनारे करना पड़ता था. इसी परेशानी को देखते हुए बब्बू अली घोसी ने श्मशान घाट के लिए जमीन दी.

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्टीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने बताया कि बुधवार को बेजना में एक कार्यक्रम था. उस कार्यक्रम में बब्बू अली घोसी ने 3 बीघा जमीन और 11,000 ईंट श्मशान घाट के लिए दान में दी है.

रामपुर: जिले के मोहल्ला घोसियान निवासी बब्बू अली घोसी ने हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की है. उन्होंने जिले के गांव बेजना में श्मशान घाट निर्माण के लिए 3 बीघा जमीन और 11 हजार ईंटे दान में दी है. उनके इस काम की चर्चा हर ओर हो रही है. बुधवार को इस श्मशान घाट की नींव की पहली ईंट उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने रखी.

श्मशान घाट के लिए दान की 3 बीघा जमीन.

दान दी जमीन

दरअसल, जनपद रामपुर के गांव बेजना में अभी तक कोई भी श्मशान घाट नहीं था. यहां तक की आस-पास के 15 गांवों में भी श्मशान घाट नहीं था. इस इलाके के लोगों को शव का अंतिम संस्कार काफी दूर नदी के किनारे करना पड़ता था. इसी परेशानी को देखते हुए बब्बू अली घोसी ने श्मशान घाट के लिए जमीन दी.

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्टीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने बताया कि बुधवार को बेजना में एक कार्यक्रम था. उस कार्यक्रम में बब्बू अली घोसी ने 3 बीघा जमीन और 11,000 ईंट श्मशान घाट के लिए दान में दी है.

Last Updated : Jan 28, 2021, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.