ETV Bharat / state

आजम खान ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- शराब से कोई मरता है तो शराब जिम्मेदार - सपा नेता आजम खान

मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी का आज दूसरा दीक्षांत समारोह था. कार्यक्रम में आजम खान ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज चलाने वाले लोगों को यह नहीं पता कि लोग क्यों मर रहे हैं. अगर शराब से कोई मर रहा है तो उसमें शराब ज़िम्मेदार है. बीमारी से मर गया तो बीमारी जिम्मेदार. ट्रेन टकरा गई तो पटरी खराब है.

सपा नेता आजम खान.
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 9:08 PM IST

रामपुर : मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी का आज दूसरा दीक्षांत समारोह था. कार्यक्रम में आजम खान ने विद्यार्थियों को डिग्रियां और मेडल दिए. स्पीच के दौरान उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि शराब से कोई मरता है तो शराब जिम्मेदार है. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी आने वाले थे, लेकिन किसी कारण से वे इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैदराबाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर फैजान मुस्तफा थे.

सपा नेता आजम खान.
undefined


सपा नेता आजम खान ने स्पीच के दौरान भाजपा पर तंज किया. उन्होंने कहा कि कोई हनुमान को कोई दलित कहता है, कोई जाट कहता है, कोई ठाकुर कहता है और एक साहब ने उनको मुसलमान तक कह दिया. तो जब हनुमान जी मुसलमान है तो झगड़ा ही खत्म हो गया. अब हनुमान जी हमारे रिश्तेदार हो गये.


आज़म खान ने कहा कि अध्यक्ष आनंद जी महाराज और शंकराचार्य महाराज ने अपना कासिद यानि किसी व्यक्ति को भेजकर यह मांग की थी कि हम कुंभ का समापन आपसे करवाना चाहते है. उसके बाद आजम खान ने योगी पर निशाना साधा. आजम खान ने कहा जिसने इंसानों का हक नहीं दिया, उसकी कोई इबादत कुबूल नहीं होगी.


आजम खां यहीं नहीं रुके शराब से हो रही मौतों पर भी योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने हाथ के इशारे से योगी जी की आरती करते हुए नकल की और कहा जो सारे दिन यह करते रहेंगे. उन्हें क्या पता कि गोरखपुर में कितने बच्चों की मौत गयी है. उन्हें क्या मालूम सहारनपुर में कितने लोग शराब से मर गए. आजम खान ने कहा राज चलाने वाले लोगों को यह नहीं पता कि लोग क्यों मर रहे हैं. अगर शराब से कोई मर रहा है तो उसमें शराब ज़िम्मेदार है. बीमारी से मर गया तो बीमारी जिम्मेदार. ट्रेन टकरा गई तो पटरी खराब है.

undefined

रामपुर : मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी का आज दूसरा दीक्षांत समारोह था. कार्यक्रम में आजम खान ने विद्यार्थियों को डिग्रियां और मेडल दिए. स्पीच के दौरान उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि शराब से कोई मरता है तो शराब जिम्मेदार है. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी आने वाले थे, लेकिन किसी कारण से वे इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैदराबाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर फैजान मुस्तफा थे.

सपा नेता आजम खान.
undefined


सपा नेता आजम खान ने स्पीच के दौरान भाजपा पर तंज किया. उन्होंने कहा कि कोई हनुमान को कोई दलित कहता है, कोई जाट कहता है, कोई ठाकुर कहता है और एक साहब ने उनको मुसलमान तक कह दिया. तो जब हनुमान जी मुसलमान है तो झगड़ा ही खत्म हो गया. अब हनुमान जी हमारे रिश्तेदार हो गये.


आज़म खान ने कहा कि अध्यक्ष आनंद जी महाराज और शंकराचार्य महाराज ने अपना कासिद यानि किसी व्यक्ति को भेजकर यह मांग की थी कि हम कुंभ का समापन आपसे करवाना चाहते है. उसके बाद आजम खान ने योगी पर निशाना साधा. आजम खान ने कहा जिसने इंसानों का हक नहीं दिया, उसकी कोई इबादत कुबूल नहीं होगी.


आजम खां यहीं नहीं रुके शराब से हो रही मौतों पर भी योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने हाथ के इशारे से योगी जी की आरती करते हुए नकल की और कहा जो सारे दिन यह करते रहेंगे. उन्हें क्या पता कि गोरखपुर में कितने बच्चों की मौत गयी है. उन्हें क्या मालूम सहारनपुर में कितने लोग शराब से मर गए. आजम खान ने कहा राज चलाने वाले लोगों को यह नहीं पता कि लोग क्यों मर रहे हैं. अगर शराब से कोई मर रहा है तो उसमें शराब ज़िम्मेदार है. बीमारी से मर गया तो बीमारी जिम्मेदार. ट्रेन टकरा गई तो पटरी खराब है.

undefined
Intro:Rampur up
Reporter Azam Khan 8218676978,,,8791987181
स्लग आज़म खान की यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह

एंकर सपा नेता आज़म खान की मौलाना मुहम्मद अली जोहर यूनिवर्सिटी का आज दूसरा दीक्षांत समारोह था इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के आने का भी था लेकिन किसी कारण से वे इस कार्यक्रम में नही पहुंचे आज़म खान ने ही बच्चों को डिग्रियां दी इस दौरान यूनिवर्सिटी के काफी तादाद में छात्र जमा थे


Body:वियो सपा के कद्दावर नेता आज़म खान का ड्रीम प्रोजेक्ट जोहर यूनिवर्सिटी जिस को लेकर आज़म खान हमेशा चर्चाओं में रहते है लेकिन वे अपने विरोधियों की फिक्र किये बिना रामपुर के बच्चो को तालीम दे रहे आज जोहर यूनिवर्सिटी का दूसरा दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम था जिस के मुख्य अतिथि हैदराबाद यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर डॉ फैज़ान मुस्तुफा थे और इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के भी आने का था लेकिन किसी कारण से वे इस कार्यक्रम में नही पहुंच पाये
बरहाल आज़म खान ने अपने हाथों से 550 छात्र छात्राओं को डिग्री दी और उनको बधाई भी दी वे और ऊंची बुलन्दियों पर पहुंचे और रामपुर का नाम रोशन करे इस दौरान काफी तादाद में छात्र और छात्राये मौजूद थे


Conclusion:इस कार्यक्रम में छात्रों ने काफी शांति पूर्ण तरीके अपने चांसलर और वॉइस चांसलर को सुना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.