रामपुर: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रज़ा मुराद शुक्रवार को जिले में पहुंचे. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर छात्रों का मोरल बढ़ाना गुनाह है तो दीपिका सबसे बड़ी गुनहगार हैं. साथ ही कहा कि दीपिका तो बस जेएनयू गईं और कुछ देर रहने के बाद वापस आ गईं.
रामपुर पहुंचे अभिनेता रज़ा मुराद
मीडिया से बातचीत करते हुए रज़ा मुराद ने कहा कि अगर जेएनयू के छात्रों के पास जाकर उनका मोरल बढ़ाना गुनाह है तो मैं समझता हूं दीपिका सबसे बड़ी गुनहगार हैं. वह इस लोकतांत्रिक देश की शहरी हैं, इसलिए उन्हें कहीं भी जाने का पूरा हक है. रजा ने कहा कि दीपिका जेएनयू गईं, वहां के छात्रों से मिली और बिना कोई बयान दिए ही वहां से वापस आ गईं.
लोग कयास लगा रहे हैं कि दीपिका अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए जेएनयू गई थीं, इस सवाल पर रज़ा मुराद ने कहा कि कोई भी फिल्म को प्रमोट करने के लिए आग से नहीं खेलेगा. जिस बेदर्दी के साथ नकाबपोशों ने उन बच्चों को पीटा है, यह निंदनीय है और दंडनीय अपराध भी है. अगर आप हिंसा का समर्थन नहीं कर रहे हैं तो हर किसी को वहां जाने का अधिकार है. इसके बाद रज़ा मुराद ने एक शेर पढ़ा, 'हम हां भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वह कत्ल भी करते हैं तो चर्चा में नहीं होता'.
इसे भी पढ़ें:- मुजफ्फरनगर: बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने किया 'छपाक' फिल्म का विरोध