रामपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां के करीबियों पर दो और मुकदमे दर्ज किए गए हैं. आपको बता दें कि तत्कालीन सीओ आले हसन और पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खान, आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू सहित 10 सपाइयों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया गया है.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के डूंगरपुर का है, जहां सपा सांसद आजम खां के करीबियों पर दो और मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
- गुलनार और मुमताज अहमद ने अलग-अलग ये मुकदमे दर्ज कराए गए हैं.
- गुलनार के मुताबिक अचानक ये लोग आए और उनके पूरे परिवार को बाहर निकाल दिया और उनके घर मे लूट-पाट की.
- गुलनार का आरोप है कि उनके मकान को ढ़हा दिया गया.