रायबरेली: ग्रामीणों ने लोधवारी ग्राम प्रधान पर एक व्यक्ति का दिनदहाड़े अपहरण करने का आरोप लगाया है. साथ ही परिजनों ने अपहृत व्यक्ति की हत्या कर दिए जाने की आशंका व्यक्त की है. डीह पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर ग्रामीण एसपी से मिले. उन्होंने एसपी से पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने की शिकायत की. एसपी ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश संबंधित थाना पुलिस को दिए हैं.
खड़ंजे के विवाद के बाद अपहरण करने का आरोप
अपहृत किए गए व्यक्ति के छोटे भाई अखिलेश कुमार ने बताया कि रविवार को खेत में काम कर रहे उसके बड़े भाई का अपहरण कर लिया गया था. अखिलेश ने दावा किया कि क्षेत्र के ग्राम प्रधान संजय ने ही उनके भाई का अपहरण किया है. आरोपी ने यह वारदात खड़ंजे को लेकर हुए विवाद के कारण ही है. उसने आशंका जताई कि उसके भाई की हत्या कर दी गई है. अखिलेश ने कहा कि डीह थाने की पुलिस से उन्होंने इस संबंध में शिकायत की थी, लेकिन थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इसीलिए उन्हें एसपी कार्यालय आना पड़ा.
पीड़ित की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति का सरेआम अपहरण कर लिया गया है. उन्होंने पति की हत्या की भी आशंका जताई. दावा किया कि घटने के पीछे लोधवारी प्रधान संजय का हाथ है और डीह पुलिस भी आरोपी से मिली हुई है. इसीलिए घटना के 24 घंटे बीत बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
एसपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
एसपी रायबरेली श्लोक कुमार ने बताया कि जनपद के डीह थाना क्षेत्र के लोधवारी गांव की घटना है. खड़ंजे के विवाद को लेकर एक व्यक्ति का अपहरण करने का मामला संज्ञान में आया है. पीड़ित पक्ष ने लोधवारी ग्राम प्रधान पर दो पुरुष और एक महिला की मदद से वारदात को अंजाम देने की बात कही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.