रायबरेलीः यूपी के रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेहटा कला गांव के पास मंगलवार सुबह उस समय भीषण सड़क हादसा हो गया जब गुड लेकर जा रही पिकअप गाड़ी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डीजे लोडर से टकरा गई. हादसे के बाद दोनों गाड़ियों सड़क किनारे खड्ड में पलट गईं. आस-पास के लोगो ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकाला. एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई. बाकी के घायलों को अस्पताल भेजा गया लेकिन एक कि मौत अस्पताल में हो गई. दो घायलों का ईलाज चिकित्सको द्वारा किया जा रहा है. वहीं, मृतकों के परिजनों को जैसे ही हादसे की जानकारी हुई वो रोने बिलखने लगे. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेहटा कला गांव के मोड़ पर एक गुड़ लदी पिकअप गाड़ी उन्नाव की ओर से आ रही थी. इस बीच कानपुर रोड से गांव की ओर आ रहा डीजे लोडर जोकि तेज रफ्तार में था पिकअप से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़िया सड़क किनारे खाई में पलट गई.
गाड़ियों की टक्कर की आवाज से आस-पास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में मौजूद लोगों को बाहर निकाला. तब तक एक कि मौत हो चुकी थी वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में एक शख्स की और मौत हो गई. मृतकों की पहचान कपिल व बाबू के तौर पर हुई जोकि सरेनी गांव के निवासी थे. पुलिस ने हादसे की जानकारी हताहतों के परिवार को दी. सूचना मिलते ही वो रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे. वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर हादसे की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ेंः पोस्टमार्टम में आंखें चोरी; शव लेकर घर पहुंचे परिजन रह गए दंग, दहेज के लिए हुई थी महिला की हत्या